CM Dhami ने शीतकालीन पर्यटन को लेकर की बड़ी घोषणा, करोड़ों की योजनाओं का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोड़ा लाइब्रेरी ‘पहाड़ पंछ्याण’ महोत्सव 2025 में 114 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया और राज्य के विकास के प्रति प्रतिबद्धता जताई।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 28 December 2025, 3:44 PM IST
google-preferred

Nainital: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कालाढूंगी में आयोजित घोड़ा लाइब्रेरी ‘पहाड़ पंछ्याण’ महोत्सव 2025 में विशेष रूप से भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने विधानसभा कालाढूंगी-कोटाबाग क्षेत्र में 114 करोड़ रुपये की लागत से कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ये योजनाएं क्षेत्र के विकास में एक नया मोड़ लाएंगी और नागरिकों के जीवन को सरल बनाएंगी।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए कहा कि घोड़ा लाइब्रेरी का आयोजन समाज के अंतिम छोर तक शिक्षा और ज्ञान पहुंचाने का अद्वितीय प्रयास है। इस पहल के माध्यम से स्थानीय उत्पादों, लोकसंस्कृति और पारंपरिक ज्ञान को एक मंच मिलेगा, जो विकास की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने कहा कि आज जिन योजनाओं का उद्घाटन किया गया है, वे आने वाले समय में क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं को सशक्त करेंगी, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़कें और अन्य आधारभूत ढांचा शामिल है।

मुख्यमंत्री धामी ने आगे बताया कि इन परियोजनाओं का लाभ न केवल कालाढूंगी विधानसभा बल्कि आसपास के क्षेत्रों को भी मिलेगा। इन योजनाओं से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और लोगों को बेहतर जीवन-स्तर मिलेगा।

नैनीताल में सुबह की सैर पर निकले सीएम धामी, New Year की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने शीतकालीन पर्यटन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखंड ने शीतकालीन यात्रा की शुरुआत की, जिससे राज्य की पहचान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ में उत्तराखंड के शीतकालीन पर्यटन को प्रमोट किया था और यह राज्य के लिए एक ऐतिहासिक पहल साबित हुई।

‘पहाड़ पंछ्याण’ महोत्सव

धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हरसिल का दौरा किया और शीतकालीन यात्रा का हिस्सा बने, जिससे प्रदेश को बड़ी पहचान मिली। अब राज्य में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक शीतकालीन समय में आते हैं, जो राज्य की अर्थव्यवस्था को एक नया आयाम दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से राज्य में ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन फेस्टिवल’ और ‘एक जिला, एक मेला’ की अवधारणा को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके तहत, हाल ही में नैनीताल जिले में विंटर फेस्ट कार्निवल आयोजित किया गया और उत्तरकाशी जैसे अन्य जिलों में भी इस प्रकार के आयोजन हो रहे हैं। इससे शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और राज्य की अर्थव्यवस्था को 12 महीने की गति मिलेगी।

राजनीतिक बयान

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है। उत्तराखंड भाईचारे का राज्य है, लेकिन किसी को भी कानून तोड़ने या अतिक्रमण करने का अधिकार नहीं दिया जाएगा। यह बयान उन्होंने राज्य में हालिया अतिक्रमण और अन्य कानून-व्यवस्था से संबंधित मामलों पर प्रतिक्रिया के रूप में दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारा उद्देश्य राज्य में अमन-चैन और विकास को बढ़ावा देना है। किसी भी कीमत पर कानून की अवहेलना करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”

खेल और प्रेरणा का संगम: CM धामी ने खेला बैडमिंटन, कर्मचारियों को दिया खास संदेश

घोड़ा लाइब्रेरी ‘पहाड़ पंछ्याण’ महोत्सव

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने घोड़ा लाइब्रेरी ‘पहाड़ पंछ्याण’ महोत्सव को लेकर कहा कि इस प्रकार के आयोजन शिक्षा, संस्कृति और विकास को एक साथ आगे बढ़ाने का मजबूत माध्यम हैं। मुख्यमंत्री ने इस महोत्सव के आयोजन के लिए संकल्प फाउंडेशन को बधाई दी और इसे एक अद्वितीय पहल बताया। महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ऐसे आयोजन न केवल स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देते हैं, बल्कि पर्यटन और रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न करते हैं। उन्होंने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे राज्य के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 28 December 2025, 3:44 PM IST