Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand: पिथौरागढ़ में भिक्षावृत्ति और मानव तस्करी के खिलाफ जागरूकता अभियान

जनपद पिथौरागढ़ में भिक्षावृत्ति, बाल श्रम और मानव तस्करी जैसी गंभीर सामाजिक बुराइयों के खिलाफ गुरुवार को विवेकानन्द इंटर कॉलेज पिथौरागढ़ में एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Uttarakhand: पिथौरागढ़ में भिक्षावृत्ति और मानव तस्करी के खिलाफ जागरूकता अभियान

Pithoragarh: जनपद पिथौरागढ़ में भिक्षावृत्ति, बाल श्रम और मानव तस्करी जैसी गंभीर सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एक सशक्त पहल करते पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और  चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने गुरुवार को विवेकानन्द इंटर कॉलेज पिथौरागढ़ में एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम में एएचटीयू से एचसीपी तारा बोनाल और हेड कांस्टेबल दीपक खनका, जबकि चाइल्ड हेल्पलाइन से निर्मला पांडे और किरण जोशी ने भाग लिया।

जानकारी के अनुसार उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व स्टाफ को भिक्षावृत्ति के दुष्प्रभाव, बाल श्रम के खतरों, तथा मानव तस्करी के कानूनी पहलुओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

इस दौरान अधिकारियों ने बच्चों को बताया कि भिक्षावृत्ति में लिप्त कराना कानूनन अपराध है और इससे बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास पर गंभीर असर पड़ता है। बच्चों के अधिकारों की जानकारी देते हुए यह भी समझाया गया कि समाज को मिलकर इस कुरीति के खिलाफ एकजुट होकर काम करना होगा।

महज 34 सेकंड में बरसा कहर, उत्तरकाशी में बादल फटने से दिखा तबाही का मंजर

इस दौरान पिथौरागढ़ शहर में सघन चेकिंग अभियान भी चलाया गया, जिसमें आमजन को पोस्टर और पंपलेट वितरित कर जागरूक किया गया।

Uttarakhand News: पिथौरागढ़ में दिल दहला देने वाली वारदात, पति ने धारदार हथियार से की पत्नी की हत्या

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को मानव तस्करी और भिक्षावृत्ति के खतरनाक परिणामों के बारे में जागरूक करना, पीड़ितों के बचाव और उन्हें सहायता प्रदान करने के तरीकों के बारे में जानकारी देना, समाज में ऐसे अपराधों के प्रति जन जागरूकता बढ़ाकर उन्हें रोकने में समुदाय को शामिल करना, बच्चों और युवा पीढ़ी को बाल श्रम और मानव तस्करी के प्रति शिक्षित करना है।

इस अभियान को जनपद में भिक्षावृत्ति और मानव तस्करी के विरुद्ध एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिसका उद्देश्य न केवल नाबालिगों को उनके अधिकार दिलाना है, बल्कि समाज से इन कुप्रथाओं को समूल नष्ट करना भी है।

 

 

 

Exit mobile version