उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, रुद्रप्रयाग में हालात बेकाबू

रुद्रप्रयाग में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। यहां पढ़ें पूरे जिले का हाल

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 29 June 2025, 11:54 AM IST
google-preferred

Rudraprayag: देवभूमि उत्तराखण्ड़ के जनपद रूद्रप्रयाग के कई हिस्सों में बारिश ने तबाही मचाई है। पिछले तीन दिन से हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों की जान आफत में डाल दी है। कहीं पहाड़ दरक रहे हैं तो कहीं मकानों को खतरा हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक तेज बारिश के चलते जन जीवन काफी हद तक प्रभावित हो रहा है, इस बारिश से लोग काफी परेशान है। इस दौरान कहीं पर बादल फटा, कहीं गाडी दबी , कहीं पहाड़ी से गॉव के उपर बरसे बोल्डर तो कहीं मार्ग अबरूद्ध तो कहीं यात्रा पर लगा ब्रेक तो कहीं पुल ही बहे गए हैं। ऐसे में जानते हैं जनपद रुद्रप्रयाग में बारिश ने कैसे तबाई मचाई है।

बारिश ने अलग-अलग जगहों में मचाई तबाही
1- जनपद रुद्रप्रयाग के जखोली विकास खण्ड़ के सिलगढ़ पट्टी के कंडाली गांव में कल देर रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण गांव के ऊपर जंगल से मध्यरात्रि को हुए भूस्खलन से कई परिवारों पर खतरा बना था। जिसके बाद मौके पर तहसील प्रशासन पहुंचा और इस दौरान लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था की मांग की।

2- रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में भी कल देर रात हुई बारिश के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। लेकिन इससे लोगों को भारी नुकसान हुआ है। बता दें कि विजय नगर के पास पार्किगं में खड़ी गाडियों के उपर मलवा आने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ियों के उपर मलवा और बड़े बड़े बोल्डर आने से गाड़ियों को नुकसान हुआ है।

3- जनपद रुद्रप्रयाग के जखोली विकास खण्ड के बांगर क्षेत्र में बारिश ने जमकर उत्पाद मचाया है। बारिश के दौरान वांगर पटटी के मयाली बाजार को जोड़ने वाला पौठी और रणंधार के बीच में बना मोटर पुल बह गया है। बता दें कि पूरी पट्टी की आवाजाही ठप्प हो गयी है और लोग घरों में कैद हो गये हैं। तो वहीं जखोली के थापला में भी नुकसान की खबर सामने आई है।

4- ऋृषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग इस वक्त में बदं चल रहा है क्योंकि बारिश के दौरान पहाड़ों से लगातार पत्थर गिर रहे है। कभी मार्ग बंद हो रहा है तो कभी खुल रहा है। तो वहीं रूद्रप्रयाग और चमोली के पास कमेड़ा में भी पहाड़ी से पत्थर गिरने और लैण्ड स्लाइड होने के कारण मार्ग अबरूद्ध चल रहा है, जिससे आवाजाही ठप्प हो गयी है।

5- इसके अलावा रुद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राजमार्ग भी कई स्थानों पर बोल्डर और मलवा आने के कारण मार्ग जोखिम भरा हो गया है। पहाड़ी से पत्थर गिरने का डर चौबीस घण्टे बना हुआ है। इस दौरान तीर्थ यात्री भयभीत हो रखे हैं।

Location : 
  • Rudraprayag

Published : 
  • 29 June 2025, 11:54 AM IST