नैनीताल में चल रहे विंटर कार्निवल को सुरक्षित रखने के लिए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने डीएसए मैदान का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस बल की तैनाती भी मजबूत की गई है।

सुरक्षा का जायजा लेते एसएसपी
Nainital: नैनीताल में चल रहे विंटर कार्निवल को सुरक्षित और सुचारू रखने के लिए एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने बुधवार को मल्लीताल स्थित डीएसए मैदान पहुंचकर तैयारियों की पूरी स्थिति की जांच की। शाम को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के कारण शहर में सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है। विभिन्न मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने आयोजन स्थल के हर हिस्से को ध्यान से देखा। पार्किंग स्थलों की व्यवस्था, प्रवेश द्वारों पर चेकिंग और फ्रिस्किंग, मंच के आसपास लगाई गई बैरिकेडिंग और वीआईपी लाउंज की सुरक्षा को विस्तार से परखा। उन्होंने कहा कि भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए हर व्यवस्था सटीक और समय पर होनी चाहिए। सभी प्रभारी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सुरक्षा और यातायात दोनों व्यवस्थाएं किसी भी हाल में कमजोर नहीं पड़नी चाहिए।
Nainital: अग्निपथ योजना सैनिकों के भविष्य के साथ खिलवाड़, पूर्व सैनिकों ने की ये मांग
इसके अलावा बीडीएस टीम, डॉग स्क्वाड और इंटेलिजेंस यूनिट को लगातार सतर्क रहते हुए जांच जारी रखने को कहा गया है ताकि कार्यक्रम के दौरान कोई चूक न रह जाए।
Nainital: बिजली-पानी के बिल माफी को लेकर रामनगर कोर्ट में मची अफरातफरी, जानिए पूरा मामला
निरीक्षण के समय एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल, अपर पुलिस अधीक्षक/सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, सीओ रामनगर सुमित पांडे, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार, निरीक्षक अभिसूचना ज्ञानेंद्र शर्मा और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।