नैनीताल पुलिस ने शादी सीजन में यातायात सुगम बनाने के लिए कड़े नियम लागू किए
नैनीताल पुलिस ने बारात सीजन में यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाए रखने के लिए कड़े नियम लागू किए। रात 10 बजे के बाद डीजे प्रतिबंधित, बड़े व्हील लाइटिंग झालर पर सख्त कार्रवाई, नियम उल्लंघन पर जप्ती। बारात समारोह में पहियों वाले बड़े लाइटिंग झालरों का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा