ऋषिकेश से श्री हेमकुंड साहिब यात्रा का पहला जत्था रवाना, 25 मई को खुलेंगे कपाट

उत्तराखंड में स्थित विश्व विख्यात श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा का विधिवत शुभारंभ हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 22 May 2025, 5:25 PM IST
google-preferred

ऋषिकेश: श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए ऋषिकेश से श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हो गया है। आगामी 25 मई को श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खुल रहे हैं। गुरुवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंज प्यारों की अगुआई में जत्थे को गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के लिए रवाना किया। पहले दिन पंद्रह सौ श्रद्धालु यात्रा पर रवाना हुए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पहले जत्थे को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सुरक्षा और व्यवस्थाओं के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को ऋषिकेश से हेमकुंड साहिब के लिए पंद्रह सौ श्रद्धालु यात्रा पर रवाना हुए। इस शुभ अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।

सीएम धामी ने कहा कि श्री हेमकुंड साहिब जी की यात्रा न केवल आध्यात्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक और पर्यावरणीय चेतना का भी जीवंत स्वरूप है।

सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार इस पुण्य यात्रा को अधिक सुविधायुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु यात्रा मार्ग पर रोप-वे निर्माण की प्रक्रिया आरंभ की गई है। साथ ही, धाम परिसर में पेयजल, बिजली और गर्म पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी सुदृढ़ कर दी गई हैं।

धामी ने कहा कि श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा पर देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं. श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा यात्रा मार्ग पर ना हो, इस प्रकार का प्रबंध सरकार ने किया हुआ है.

वहीं राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि श्री हेमकुंड साहिब केवल सिखों की आस्था का केंद्र ही नहीं है. बल्कि करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र भी है। श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के बाद लाखों हिंदू श्रद्धालु भी दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। इसलिए सभी धर्मों की मर्यादा को बनाए रखने की जिम्मेदारी प्रत्येक श्रद्धालु की बनती है।

गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले सभी गुरुद्वारों में पॉलिथीन के प्रयोग को पूरी तरीके से प्रबंधित करने की व्यवस्था की गई है। जिससे यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी अपने साथ लेकर जाएं और श्री हेमकुंड साहिब धाम को भी प्रदूषण मुक्त रखें।

Location : 
  • Rishikesh

Published : 
  • 22 May 2025, 5:25 PM IST