Tehri Garhwal: टिहरी में भीषण सड़क हादसा, कार खाई में गिरी, 2 सगे भाइयों की मौत

टिहरी के पुर्वांल गांव मोटरमार्ग पर शनिवार को भयानक सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 17 May 2025, 7:07 PM IST
google-preferred

टिहरी: जनपद में शनिवार को दुखद घटना सामने आयी है। पुर्वांल गांव मोटरमार्ग पर अंथवाल गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई जिससे कार में सवार दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर दी और तत्काल राहत-बचाव शुरू किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना घनसाली भिलंगना ब्लॉक स्थित ग्यारह गांव हिंदाव के अंथवाल गांव के पास हुई।

टिहरी में खाई में गिरी कार

जानकारी के अनुसार पुर्वांल गांव मोटरमार्ग पर यह कार जा रही थीं, तभी अनियंत्रित होकर पलट गई और अंथवाल गांव के पास खाई में गिर गई। कार में तीन लोग सवार थे।

थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया की पुर्वांल गांव मोटरमार्ग पर यह कार जा रही थीं, तभी अनियंत्रित होकर पलट गई। सवार घायल तीन लोगों को 108 के माध्यम से प्राथमिक अस्पताल पिलखी ले जाया गया। लेकिन रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान रमेश अंथवाल और चिंतामणि अंथवाल के रूप में हुई है। दोनों मृतक सगे भाई हैं। रमेश अंथवाल शिक्षक थे और उनके बड़े भाई चिंतामणि अंथवाल स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत फार्मासिस्ट थे।

पिलखी अस्पताल के प्रभारी डॉ आशीष ने बताया की एक घायल का उपचार किया गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए श्रीनगर बेस अस्पताल के लिए रेफर किया गया।

इस दुखद हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।  खबर सुनकर परजनों और गांव में कोहराम मच गया।

पुलिस ने  बताया कि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हादसे की वजह की जांच कर रही है। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

खाई में गिरने से वाहन चालक की मौत

वहीं एक दूसरा हादसा पुरानी टिहरी मोटर मार्ग पर नैल गांव के समीप हुआ। एक कार गहरी खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई।
वाहन स्वामी की पहचान अजय रावत के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि कार में वाहन चालक अकेला ही सवार था। वह चंबा से राजाखेत की तरफ जा रहा था। इस दौरान कार हादसे का शिकार हो गई।

Location : 
  • Tehri Garhwal: Horrible road accident in Tehri, car fell into ditch, 2 brothers died

Published : 
  • 17 May 2025, 7:07 PM IST