अंकिता भंडारी हत्याकांड में सुरेश राठौर को हाईकोर्ट से राहत, जानिए गिरफ्तारी पर ये अपडेट

उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में आरोपों से घिरे सुरेश राठौर को बड़ी राहत मिली है लेकिन एसआईटी मामले में पूछताछ कर रही है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 9 January 2026, 2:45 PM IST
google-preferred

Nainital: अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर शुक्रवार को एक बड़ी खबर सामने आयी है। अंकिता भंडारी हत्याकांड में आरोपों से घिरे बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेश राठौर को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली। इस मामले पर नैनीताल हाईकोर्ट पर सुनवाई हुई।

कोर्ट ने बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेश राठौर को फिलहाल बड़ी राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने इस मामले में आरती गौड़ और धर्मेंद्र कुमार को नोटिस जारी करते हुए चार सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के खिलाफ कुल चार एफआईआर दर्ज हैं, जिनमें से दो मामलों में हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी है। सुरेश राठौर ने इन एफआईआर को निरस्त करने की मांग को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने प्रथम दृष्टया मामले को सुनने योग्य मानते हुए यह राहत दी है।
कोर्ट ने कहा कि अगली सुनवाई तक याचिकाकर्ता के खिलाफ किसी भी तरह की दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी।  मामले में अब सभी पक्षों के जवाब दाखिल होने के बाद ही आगे की कानूनी प्रक्रिया और अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
गौरतलब है कि राज्‍य में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सीबीआई की मांग के लिए जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। विपक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता मामले की सीबीआई जांच की मांग पर अड़े है।

खबर अपडेट हो रही है...

Location : 
  • Nainita

Published : 
  • 9 January 2026, 2:45 PM IST

Advertisement
Advertisement