

गनहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुभाष नगर में एक मामूली विवाद ने मंगलवार देर रात ऐसा खौफनाक मोड़ ले लिया कि एक परिवार पर हमेशा के लिए मातम छा गया। स्कूल में एक छात्र की मां को लेकर फैली आपत्तिजनक अफवाह ने दो पड़ोसियों के बीच इतनी बड़ी दूरी पैदा कर दी कि बात हत्या तक पहुंच गई।
मौके पर पुलिस
Roorkee: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुभाष नगर में एक मामूली विवाद ने मंगलवार देर रात ऐसा खौफनाक मोड़ ले लिया कि एक परिवार पर हमेशा के लिए मातम छा गया। स्कूल में एक छात्र की मां को लेकर फैली आपत्तिजनक अफवाह ने दो पड़ोसियों के बीच इतनी बड़ी दूरी पैदा कर दी कि बात हत्या तक पहुंच गई।
मिली जानकारी के अनुसार सुभाष नगर निवासी अमित शर्मा को शक था कि उसके पड़ोसी अजय माहेश्वरी के बेटे ने ही स्कूल में अमित की पत्नी के बारे में आपत्तिजनक बातें फैलाई थीं। इसी बात को लेकर अमित के मन में काफी समय से गुस्सा और नाराजगी भरी थी। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात अमित शर्मा अपनी पत्नी और बेटे के साथ अजय माहेश्वरी के घर पहुंचा और इसी अफवाह को लेकर पहले दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हुई।
देखते ही देखते कहासुनी हाथापाई में बदल गई और बात इतनी बढ़ गई कि अमित ने गुस्से में अजय माहेश्वरी का गला दबा दिया। दम घुटने से अजय की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद परिवार में कोहराम मच गया और इलाके में दहशत फैल गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने आरोपी अमित शर्मा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी के मुताबिक घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है और मोहल्ले के अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि अफवाह किसने और कैसे फैलाई।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस हत्या के पीछे की पूरी सच्चाई जानने के लिए स्कूल प्रबंधन और छात्रों से भी पूछताछ की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। इस सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल बना दिया है। लोग अब भी सदमे में हैं कि एक मामूली विवाद इतना भयानक रूप ले सकता है। मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी विवाद को आपसी बातचीत से सुलझाने की अपील की है।