Rudraprayag: विजय नगर में बारिश ने मचाई तबाई, गदेरे में बहकर मंदाकिनी नदी के किनारे पहुंचे वाहन

रुद्रप्रयाग जनपद के विजयनगर क्षेत्र में देर रात हुई बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 24 May 2025, 4:04 PM IST
google-preferred

रुद्रप्रयाग:  जिले के विजयनगर और अगस्त्यमुनि इलाके में शुक्रवार देर रात मूसलाधार बारिश और तूफान ने तबाही मचा दी। तेज बारिश से विजयनगर गदेरा अपने ऊफान पर आ गया। जिसकी चपेट में आने से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर किनारे खड़े दस से अधिक दोपहिया वाहन बह गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सुबह के समय लोग गदेरे में किनारे दूर तक अपने वाहन तलाशते नजर आए। वहीं कई भवनों और गौशालाओं की छत उड़ गई। आंधी तूफान के चलते कई पेड़ों को भी क्षति पहुंची है।

जानकारी के अनुसार मध्य रात्रि के बाद लगभग डेढ़ बजे से बादलों की तेज गर्जना के साथ तेज बारिश हुई। आधे घंटे से अधिक समय तक हुई मूसलाधार बारिश से विजयनगर गदेरा अपने ऊफान पर आ गया, जिससे रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर किनारे खड़े दस से अधिक दोपहिया वाहन, जिसमें स्कूटी व मोटरसाइकिल शामिल हैं, पानी के बहाव में बहते हुए मंदाकिनी नदी किनारे तक पहुंच गऐ।

गदेरे में बह कर मंदाकिनी नदी के किनारे पहुंचे वाहन

अगस्तयमुनि नगर पंचायत क्षेत्र के विजयनगर में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। गदेरे में बहे छह वाहन फिलहाल मिले हैं जबकि बाकी वाहनों की खोज में लोग लगे हुए हैं। यह भी पता नहीं चल पा रहा है कि गदेरे के किनारे कितनी गाड़ियां खड़ी थी।

बहकर नदी किनारे पहुंचे कई वाहन

वहीं तेज बारिश और आंधी तूफान से भरदार पट्टी के दरमोला गांव में भी गौशाला और भवनों की छत उड़ गई। गौशालाओं को पहुंचे नुकसान से ग्रामीणों को अब अपने मवेशियों को रखने की चिंता हो रही है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि बीती रात देर तेज बारिश और आंधी तूफान के कारण क्षेत्र में जगह नुकसान पहुंचा है। विभाग की ओर से मौका-मुआयना किया गया है। क्षति का आकलन कर जिलाधिकारी को जल्द रिपोर्ट भेज दी जाएगी।

जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है की बारिश के दौरान गाढ़ेरों और नालों के आसपास अपने वाहन खड़े ना करें।

गनीमत रही की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। इधर, थाना प्रभारी महेश सिंह रावत ने बताया कि वाहन पानी के तेज बहाव के साथ बहे हैं। नगर क्षेत्र में अन्य किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।

 

Location : 

Published :