Site icon Hindi Dynamite News

Rudraprayag: सोलर प्लॉट लगवाने के नाम पर लोगों से पैसे हड़पने वाला गिरफ्तार

सोलर प्लॉट लगवाने के नाम पर लोगों से पैसे हड़पने वाले और पैसे वापस मांगने पर गाली गलौच कर धमकी देने वाले व्यक्ति को रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद चमोली स्थित पुरसाड़ी जेल भेज दिया।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Rudraprayag: सोलर प्लॉट लगवाने के नाम पर लोगों से पैसे हड़पने वाला गिरफ्तार

Rudraprayag: सोलर प्लॉट लगवाने के नाम पर लोगों से पैसे हड़पने वाले और पैसे वापस मांगने पर गाली गलौच कर धमकी देने वाले व्यक्ति को रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है। मैनुअल पुलिसिंग व सर्विलांस के माध्यम से थाना ऊखीमठ पुलिस ने अभियुक्त को उसके वर्तमान कार्यस्थल से गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद चमोली स्थित पुरसाड़ी जेल भेज दिया।

पीड़ित युद्धवीर पुष्पवाण निवासी किमाणा, जिला रुद्रप्रयाग ने थाना ऊखीमठ पर तहरीर दी। उन्होंने बताया कि उनको और मुख्य पुजारी जी को उनके घर पर सोलर प्लॉट लगवाने के लिए एक व्यक्ति सागर नारायण तिवारी को अलग-अलग किश्तों में सात लाख रुपये दिये गये थे, परन्तु उसके द्वारा सोलर प्लॉट नहीं लगाया गया और जब आरोपी से पैसे वापस मांगे गए तो वह उल्टा पैसे वापस मांगने पर गाली गलौच व धमकी देने लगा।

रुद्रप्रयाग में हिमालयन गोरल शिकार मामला: वन विभाग की कार्रवाई से आरोपी हिरासत में, जानें कैसे पकड़ा गया बदमाश

गिरफ्तारी प्रक्रिया

उक्त सम्बन्ध में तहरीर प्राप्त होने पर थाना ऊखीमठ पर दिनांक 19 सितम्बर 2025 को मु.अ.सं. 20/2025 धारा 318(4), 316(2), 352, 351(2) भारतीय न्याय संहिता का अभियोग पंजीकृत विवेचना प्रचलित की गयी। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान अभियुक्त द्वारा उपयोग में लाये जा रहे मोबाइल नम्बरों के आधार पर इसके वर्तमान निवास के पते गुरुग्राम से गिरफ्तार कर आज मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाड़ी (चमोली) भेजा गया है।

आरोपी की पहचान

अभियुक्त की पहचान सागर नारायण तिवारी पुत्र  श्याम नारायण तिवारी निवासी फ्लैट नम्बर 3, ब्लॉक बी, चन्द्रानगर अपार्टमेंट, शिवपुर, तराना वाराणसी (उत्तर प्रदेश) उम्र 32 वर्ष हाल निवास गुरुग्राम हरियाणा के रूप में हुई है।

कांपा उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में भूकंप का बड़ा झटका, जानें कैसे है अब हालात?

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम  उपनिरीक्षक सतीश चन्द्र शाह, चौकी प्रभारी चोपता, थाना ऊखीमठ अपर उपनिरीक्षक अनिल कुमार, थाना ऊखीमठ मुख्य आरक्षी मनोज कुमार, थाना ऊखीमठ शामिल थे।

 

Exit mobile version