

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को परिवार संग बाबा केदार के दर पर पहुंचे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बाबा केदार की शरण में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
रुद्रप्रयाग: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार सुबह अपने परिवार के साथ पवित्र तीर्थस्थल केदारनाथ धाम पहुंचे। मंदिर परिसर में पहुँचकर उन्होंने परिवार संग विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री सोरेन का हेलीकॉप्टर सुबह ठीक 8 बजकर 5 मिनट पर केदारनाथ हेलीपैड पर उतरा। मुख्यमंत्री अपने पूरे परिवार के साथ बाबा केदारनाथ के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए पहुँचे। इस दौरान उन्होंने देश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की और बाबा केदार से आशीर्वाद लिया।
परिवार संग हेमंत सोरेन
केदारनाथ पहुँचने के बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर और आस-पास की घाटी में फैले हिमालयी सौंदर्य का भरपूर आनंद लिया। हिमाच्छादित पर्वतों से घिरे इस तीर्थस्थल की दिव्यता और भव्यता ने मुख्यमंत्री और उनके परिवार को अभिभूत कर दिया।
पूजा-अर्चना के उपरांत उन्होंने मंदिर की व्यवस्थाओं की सराहना की और देवभूमि में आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव साझा किया।
बाबा भोलेनाथ के परम भक्त हेमंत सोरेन ने केदारनाथ धाम में दर्शन के बाद पत्नी कल्पना सोरेन और बच्चों के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा – “जय बाबा केदार, हर हर महादेव।”
इस अवसर पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, एवं मंदिर के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भगवान शिव के बड़े भक्त माने जाते हैं। पिछले एक साल में वे कई प्रसिद्ध शिव मंदिरों में दर्शन करते नजर आए हैं। जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने सबसे पहले पत्नी के साथ वाराणसी जाकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए थे। इसके बाद दोबारा मुख्यमंत्री पद संभालते ही वे देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ और दुमका के बाबा बासुकीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे थे।
केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है। यह एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है और भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।
बता दें कि 2024 के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद हेमंत सोरेन लगातार तीर्थ स्थलों का दौरा कर रहे हैं। फरवरी में मुख्यमंत्री अपनी धर्मपत्नी के साथ कोलकाता स्थित शक्तिपीठ कालीघाट में मां काली के दर्शन करने गये थे। इससे पूर्व दिसंबर 2024 में हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाई थी। पत्नी संग पूरे विधि विधान के साथ बाबा महाकाल की पूजा की थी। दिसंबर में ही सीएम हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन ने तिरुपति की पावन धरती में विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी और श्री पद्मावती अम्मावरी मंदिर में पूजा-अर्चना की थी।