रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में पुलिस और हेली कंपनी स्टाफ के बीच मारपीट, 3 चोटिल

केदारनाथ धाम में बुधवार को पुलिस और हेली कंपनी स्टाफ के बीच विवाद हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 28 May 2025, 8:48 PM IST
google-preferred

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में बुधवार को चार्टर यात्री स्टाफ और पुलिस के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई जिसमें एक हेली स्टाफ और दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। मामले को लेकर केदारनाथ धाम में काफी देर तक हंगामा चलता रहा।

जानकारी के अनुसार दर्शनों के लिए ले जाते समय एक हेली स्टाफ कर्मी की पुलिस कर्मी के साथ कहासुनी हो गई। इस बीच मामला हाथापाई तक पहुंच गया, जिसके बाद घटना में एक हेली स्टाफ और दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। मामले को लेकर केदारनाथ धाम में काफी देर तक हंगामा चलता रहा। इधर, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बुधवार 28 मई को दोपहर बाद करीब तीन बजे चार्टर यात्री को लेकर हेली कंपनी का कर्मचारी केदारनाथ मंदिर पहुंचा। बताया जा रहा है कि यह कर्मी यात्री को सीधे मंदिर के अंदर भेजना चाहता था। इसी बीच यहां तैनात पुलिस कर्मी ने उसे लाइन में रहते हुए ही दर्शन करने को कहा। इस बीच दोनों में कहासुनी हो गई। नौबत हाथापाई तक की आ गई। इसी बीच एक पुलिस दरोगा भी वहां पहुंचा और उसने हेली कर्मी की पिटाई कर दी।

सामाजिक कार्यकर्ता त्रिभुवन चौहान ने की कार्रवाई की मांग

घटना की जानकारी होते ही केदारनाथ धाम में तैनात हेलीकॉप्टर कंपनियों के सभी कर्मचारी मंदिर परिसर पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

इस बीच बदरी-केदार मंदिर समिति के अधिकारी कर्मचारी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। इधर, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि केदारनाथ में पुलिस आम यात्रियों को सुगम और सरल दर्शन कराने के लिए तैनात है। इस बीच चार्टर हेली से आने वाले यात्री को रोकते हुए आम लाइन में लगने को कहा गया, मगर हेली स्टाफ, पुलिस कर्मी से अभद्रता करने लगा।  इस बीच दोनों में मारपीट हुई। दो पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं।

केदार सभा के सदस्य संतोष त्रिवेदी ने पुलिस बर्बरता के खिलाफ उठाई आवाज

सामाजिक कार्यकर्ता त्रिभुवन चौहान ने कहा कि केदारनाथ में स्थानीय युवक को पुलिस द्वारा पीटे जान की घटना की हम निंदा करते हैं और पुलिस से इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग करते हैं।
बाइट केदार सभा के सदस्य संतोष त्रिवेदी ने कहा कि स्थानीय लोगों पर पुलिस ने बर्बरता की। उन्हें बंद कमरे में पीटा गया। ऐसे पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए अन्यथा हेली सर्विस को रोका जाएगा।

एसपी ने बताया कि इस मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी़ से कड़ी सजा दी जाएगी।

Location : 

Published :