Rudraprayag: केदारनाथ धाम में एक बुजुर्ग महिला की मौत

केदारनाथ धाम में बाबा केदार के दर्शन के लिए आयी एक बुजुर्ग महिला की शुक्रवार को मौत की खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 23 May 2025, 2:43 PM IST
google-preferred

रुदप्रयाग: केदारनाथ धाम में शुक्रवार को एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। सुबह जब परिजन महिला को उठाने लगे तो महिला द्वारा कोई हलचल न‌ करने पर तत्काल स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महिला देहरादून की रहने वाली है और परिजनों के साथ केदार बाबा के दर्शन के लिए आयी थी।  बुजुर्ग महिल के शव को हेली से गुप्तकाशी लाया गया, जहां से जिला अस्पताल लाया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार इससे पूर्व बीते शुक्रवार को गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर दो अलग-अलग दुखद घटनाओं में दो बुजुर्ग श्रद्धालुओं की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के आधार पर दोनों ही मामलों में मौत का कारण हार्ट अटैक होने की आशंका जताई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेज दिया है।

महाराष्ट्र के औरंगाबाद निवासी 66 वर्षीय गणेश कुमार शोभालाल गुप्ता, जो श्रीकृष्णा नगर, हुड्को, सीडको कॉलोनी के रहने वाले थे, अपने साथियों के साथ केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकले थे। वे गौरीकुंड के बड़े गेट से थोड़ी ही दूर चले थे कि अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े।

घटना की सूचना उनके साथ चल रहे यात्रियों ने तत्काल पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम को दी। मौके पर पहुंची डीडीआरएफ की टीम ने उन्हें तुरंत गौरीकुंड अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दूसरी दुखद घटना पूर्वाह्न 11 बजे थारू कैंप के पास घटी। यहां एक अन्य बुजुर्ग यात्री बेहोशी की हालत में मिले। पहचान के दौरान उनके पास मिले आधार कार्ड के आधार पर उनकी पहचान 61 वर्षीय उमामहेश्वर वैंकट अवधानी, निवासी वैंकटराय नगर, तुकुकु वेस्ट गोदावरी, आंध्र प्रदेश के रूप में हुई। डीडीआरएफ (डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) और यात्रा प्रबंधन बल ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें लिनचोली के चिकित्सा राहत बिंदु (एमआरपी) में पहुंचाया। हालांकि, यहां भी डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दोनों घटनाओं के बाद यात्रा प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपनी स्वास्थ्य स्थिति को ध्यान में रखते हुए यात्रा पर निकलें। स्वास्थ्य जांच के बाद ही आगे बढ़ने की सलाह दी जा रही है। साथ ही बुजुर्ग और बीमार यात्रियों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।

गौरतलब है कि केदारनाथ यात्रा मार्ग दुर्गम और ऊंचाई वाला क्षेत्र है, जहां शरीर पर अचानक दबाव बढ़ सकता है। इसलिए यात्रा से पूर्व चिकित्सकीय सलाह लेना बेहद आवश्यक है।

Location : 
  • Kedarnath

Published : 
  • 23 May 2025, 2:43 PM IST

Advertisement
Advertisement