

टिहरी के भैतलाखाल के पास सोमवार को सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जिसमें कई लोगों के हताहत की खबर है।
टिहरी में सड़क हादसा
टिहरी: उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। मानसून के सीजन में सड़क हादसों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। रविवार शाम भैतलाखाल से रावत गांव जा रही कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिर गई जिससे हादसे में पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गये।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सूचना पर घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड लंबगांव भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार रविवार को कार भैंतलाखाल से रावतगांव होते हुए लंबगांव जा रही थी इस दौरान कार अचानक अनियंत्रित होकर 60 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत अध्यक्ष राेशन रांगड़ ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। थाना अध्यक्ष धमेन्द्र सिंह रौतेला पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि अल्टो(नंबर UK-07F -1795) भैतलाखाल से रावत गांव की ओर आ रही थी, जो रावत गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 50-60 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। गाड़ी में कुल पांच लोग सवार थे। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड लंबगांव भेजा।
गंभीर रुप से घायल सपना, तनवी, अभिषेक, सानवी को हायर सेंटर रेफर किया गया।
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक दृष्टि में कार का अनियंत्रित होना और सड़क की स्थिति दुर्घटना का कारण माना जा रहा है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में पहाड़ी इलाकों में वाहन चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें।
बता दें कि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा चल रही है जिसमें मानसून भी शुरु हो गया है। जिससे भारी बारिश के चलते बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री जैसे प्रमुख तीर्थस्थलों की ओर जाने वाले रास्तों पर भूस्खलन और सड़क जाम की घटनाएं सामने आ रही हैं।
राज्य में कई जगह पर लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते खतरा बढ़ गया है। उत्तराखंड प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति सामान्य होने तक यात्रा स्थगित रखें। साथ ही, यात्रा के दौरान स्थानीय प्रशासन और पुलिस के दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।