डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान सैफुल इस्लाम के भाई कासिम (उम्र 29 वर्ष) के रूप में हुई है। कासिम उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के भगतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भगतपुर का निवासी था। वह रामनगर क्षेत्र में कपड़े की फेरी कर अपना जीवन यापन करता था।

शव विच्छेदन गृह रामनगर
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम वह अपनी कार से वापस अपने घर मुरादाबाद लौट रहा था। ग्राम टांडा के समीप उसकी कार अचानक खराब हो गई। उसने कार को लॉक कर सड़क किनारे खड़ा किया और सड़क पार करने लगा। इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से घायल कासिम को रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसे अन्य अस्पताल ले जाने की तैयारी में थे, लेकिन रास्ते में ही कासिम ने दम तोड़ दिया। इस हृदयविदारक हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
मृतक के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि अज्ञात वाहन चालक की पहचान कर उसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
यह हादसा एक बार फिर से तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों को उजागर करता है।
क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि इस मार्ग पर ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।