

रुद्रप्रयाग जनपद के छेनागाड में बादल फटने और मूसलाधार बारिश से भारी तबाही हुई है। एक महिला की मौत और 8 लोग लापता हैं। SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी है।
भयंकर बारिश और बादल फटने से तबाही
Rudraprayag: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली विकासखंड और बसुकेदार क्षेत्र में देर रात मूसलाधार बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने भारी तबाही मचाई। सीमांत गांव छेनागाड में बादल फटने से करीब 8 से 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं, ललुड़ी गांव में एक महिला की मलबे में दबकर मौत हो गई है।
जखोली मुख्यालय के अंतर्गत ललुड़ी टेंडवाल गांव निवासी सरिता देवी (45) पत्नी जसपाल के मकान के गिर जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। लगातार हो रही बारिश के कारण मकानों की नींव कमजोर हो चुकी थी, जिससे यह हादसा हुआ।
Rudraprayag News: गुलदार ने घर में घुसकर महिला पर किया हमला, पति की बहादुरी से टली बड़ी अनहोनी
छेनागाड गांव का पुराना बाजार जो स्थानीय व्यापार की जान माना जाता था, वह इस जल प्रलय की चपेट में पूरी तरह आ गया है। यहां स्थित 15 से अधिक दुकानें बह गई हैं, जबकि स्थानीय लोगों के अनुसार रात को कई लोग बाजार में ही मौजूद थे, जिनमें से 8 अभी लापता हैं। इस क्षेत्र में रात्रि में देहरादून से आने वाली विश्वनाथ बस सेवा भी खड़ी रहती थी, जिसे भी क्षति पहुंची है।
जखोली के मायली बाजार में बारिश के कारण मलबा आने से एक पिकअप वाहन गहरी खाई में गिर गया। वाहन चालक की स्थिति की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। लगातार हो रही बारिश और मलबा आने से राहत दलों को पहुंचने में बाधा आ रही है।
रुद्रप्रयाग में बादल फटने से तबाही, 8 लापता
रुद्रप्रयाग जिले के जखोली और बसुकेदार क्षेत्र में भारी बारिश के कारण बादल फटने से कई घरों को नुकसान हुआ है। एक महिला की मौत और 8 लोग लापता हैं। SDRF की टीमें राहत कार्यों में जुटी हैं, जबकि सड़क मार्ग पूरी तरह बंद हो चुका है।… pic.twitter.com/1DGDldLJE8
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 30, 2025
तालजामण गांव के दोनों ओर भयंकर कटाव हो चुका है, जिससे गांव की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया है। यहां कई मकानों को नुकसान पहुंचा है। प्रशासन ने करीब 200 ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों जैसे स्कूलों में स्थानांतरित कर दिया है।
घटनास्थल पर SDRF की टीमें सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। भारी बारिश के कारण सभी संपर्क मार्ग बंद हो चुके हैं, जिससे रेस्क्यू कार्य प्रभावित हुआ है। राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए हेलीकॉप्टर सहायता पर भी विचार किया जा रहा है।
Rudraprayag: आसमानी आफत ने बरपाया कहर, नमामि गंगे के घाट हुए जलमग्न
केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों तालजामण, बड़ेथ, भटवाड़ी और डुंगर का निरीक्षण किया। उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात कर हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। विधायक ने कहा, यह समय हम सभी को एकजुट होकर प्रभावितों की मदद करने का है। प्रशासन की टीमें पूरी तरह मुस्तैद हैं।
मौसम विभाग ने इस घटना को ‘अतिवृष्टि’ की श्रेणी में रखते हुए आने वाले दिनों के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।