हिंदी
गुरुवार की सुबह रामनगर के एक गांव में हुई घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। एक झोपड़ी से जो दृश्य सामने आया, उसने सबको सन्न कर दिया। पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंचकर हर पहलू की जांच में जुटी है। सच्चाई चौंकाने वाली हो सकती है।
झोपड़ी में मिला बुज़ुर्ग का लहूलुहान शव (सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)
Nainital: रामनगर के ग्राम पूछड़ी क्षेत्र में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक झोपड़ी में 65 वर्षीय बुज़ुर्ग का शव खून से लथपथ हालत में मिला। मृतक की पहचान सलीम अली पुत्र स्व.अली हसन निवासी पूछड़ी के रूप में हुई है। वह कई वर्षों से झोपड़ी में अकेले रह रहे थे, जबकि परिवार के लोग गांव के दूसरे हिस्से में रहते हैं।
स्थानीय लोगों ने सुबह झोपड़ी के बाहर खून बहते देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने झोपड़ी को घेरकर साक्ष्य जुटाए। मृतक का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था, जिससे उसकी दर्दनाक हत्या की पुष्टि हुई।
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सुमित पांडे कोतवाल सुशील कुमार और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल की जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने एफएसएल टीम को भी बुलाया ताकि वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए जा सकें।
रामनगर में सनसनी! ग्राम पूछड़ी की झोपड़ी में वृद्ध सलीम अली का कुचला शव मिला। बुधवार को जमीन बेचकर लौटा था, अगली सुबह मिली दर्दनाक मौत। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की, FSL टीम मौके पर। #Ramnagar #UttarakhandNews #CrimeAlert pic.twitter.com/qa0zUXL45a
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 13, 2025
सीओ सुमित पांडे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सिर पर गंभीर चोटों से मौत की पुष्टि हुई है। हर एंगल से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या के कारणों की पुष्टि हो पाएगी।
ग्रामीणों और परिजनों ने बताया कि मृतक सलीम अली बुधवार को उत्तर प्रदेश के किसी इलाके से लौटा था। उन्होंने हाल ही में अपनी पुश्तैनी जमीन बेची थी और सौदे से मिली रकम अपने पास रखी थी। यही रकम अब झोपड़ी से गायब बताई जा रही है।
इलाके में मचा हड़कंप (सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि सलीम की हत्या लूटपाट के इरादे से की गई हो सकती है। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार रात झोपड़ी के आसपास कुछ अजनबी लोगों की आवाजाही देखी गई थी।
पुलिस ने इलाके के मुख्य मार्गों पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। साथ ही आसपास के लोगों और मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और सभी संभावित पहलुओं की जांच में जुटी है। सीओ सुमित पांडे ने बताया कि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि सलीम अली की हालिया जमीन बिक्री के बारे में किसे जानकारी थी और क्या किसी परिचित ने ही इस वारदात को अंजाम दिया।