

पुलिस ने एक बार फिर देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बुधवार देर शाम सिडकुल पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम ने शहर के पेंटागन मॉल स्थित गुड एंड हैप्पी स्पा एंड सैलून पर छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया।
हरिद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह डोभाल के सख्त निर्देशों के बाद हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बुधवार देर शाम सिडकुल पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम ने शहर के पेंटागन मॉल स्थित गुड एंड हैप्पी स्पा एंड सैलून पर छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से पांच महिलाओं और दो पुरुषों को आपत्तिजनक अवस्था में गिरफ्तार किया, जबकि स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई।
स्पा सेंटर और सैलून की आड़ में देह व्यापार का धंधा
जानकारी के मुताबिक, पुलिस की इस कार्रवाई से मॉल परिसर में हड़कंप मच गया। वहीं, पेंटागन मॉल स्थित दूसरे फ्लूट एंड फ्लाई स्पा एंड सैलून में अनियमितताएं पाए जाने पर उसकी संचालिका निवासी हरियाणा के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी महिला पत्नी अनुभव निवासी आर.के. पुरम कॉलोनी, थाना सिडकुल है। आरोप है कि वह लंबे समय से एक अंतरराज्य गिरोह बनाकर हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मुजफ्फरनगर आदि स्थानों से युवतियों को लाकर स्पा सेंटर और सैलून की आड़ में देह व्यापार का धंधा चला रही थी।
दो दशक बाद भारत में लौटा FIDE विश्व कप, PM मोदी ने खुशी जताते हुए कह दी ये बड़ी बात
पांच महिलाओं को पुलिस ने संरक्षण में लिया
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सचिन पुत्र महावीर निवासी ऋषिकेश और गणेश पुत्र दुलबुल निवासी ऋषिकेश के रूप में हुई है। साथ ही बरामद पांच महिलाओं को पुलिस ने संरक्षण में लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम की धारा 3/4/5 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही सेक्स रैकेट से जुड़े अन्य व्यक्तियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाई जा रही है।
छापेमारी से देह व्यापार के गिरोहों में खौफ
इस छापेमारी में उपनिरीक्षक राखी रावत, एएसआई देवेंद्र, हेड कांस्टेबल राकेश, कांस्टेबल जयराज, कांस्टेबल मुकेश, महिला कांस्टेबल शशिवाला, गीता देवी, महिला हेड कांस्टेबल उमा सिरोहा और चालक दीपक चंद शामिल रहे।हरिद्वार पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि जिले में अनैतिक गतिविधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। लगातार चल रही ताबड़तोड़ छापेमारी से देह व्यापार के गिरोहों में खौफ का माहौल है।
कॉर्बेट नगरी के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, महाविद्यालय में नेचर गाइड कोर्स शुरू करने की पहल