टिहरी में पुलिस ने स्टंटबाजी करते पांच युवकों को पकड़ा; गाड़ी सीज, सिखाया कानून का पाठ

टिहरी पुलिस ने ऑपरेशन लगाम के तहत कोटी कॉलोनी में जीप से स्टंट कर रहे हरियाणा के 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 10 June 2025, 11:25 AM IST
google-preferred

नई टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी जनपद से एक बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने ऑपरेशन लगाम के तहत कई अवैध गतिविधियों को पकड़ा है। बता दें कि इस बार पुलिस ने इस अभियान के चलते कोटी कॉलोनी में जीप से स्टंट कर हुड़दंग मचा रहे हरियाणा के पांच युवकों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने जीप की सीज
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के लिए अनुसार इस दौरान पुलिस ने वाहन को सीज कर लिया है। साथ ही पुलिस ने युवकों को कानून का पाठ पढ़ाया और अच्छा सबक सिखाया। बता दें कि इन युवकों ने किराये की जीप लेकर सड़क पर स्टंट कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाही की।

स्टंटबाजी करने वाले युवक के नाम
बताते चलें कि हरियाणा के इन पांच युवकों के नाम हर्ष (उम्र 21 साल) निवासी भाखडोला थाना राजेंद्र पार्क गुड़गांव, परविंदर (उम्र 23 साल) निवासी बढ़ाका थाना बिलासपुर गुड़गांव, साहिल (उम्र 22 साल) निवासी माकडोला थाना राजेंद्रपार्क गुड़गांव, कार्तिक (उम्र 21 साल) निवासी मुमताजपुर थाना पटोली गुड़गांव और आशिष (उम्र 21 साल) निवासी राउता थाना जफरपुर गुड़गांव

मामले पर थाना अध्यक्ष का बयान
बता दें कि मामले को लेकर थाना अध्यक्ष अजय कुमार जाटव ने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल हो रही वीडियो में देखा गया कि कुछ युवक कोटी कॉलोनी में जीप से जोखिम भरा स्टंट कर हुड़दंग मचा रहे थे। जो इस वक्त काफी वायरल हो रहा था। ऐसे में अन्य लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

पुलिस उप निरीक्षक मौके पर पहुंचे
जिसके बाद कोटी कॉलोनी के पुलिस उप निरीक्षक कमल कुमार मौके पर पहुंचे और कोटी कॉलोनी में झील रोड पर स्टंटबाजी कर रहे पांच युवकों को गिरफ्तार किया और उनकी जीप को सीज किया। स्टंटबाजी करने वाले युवकों ने बताया कि वे जीप को गुड़गांव से किराये पर लेकर टिहरी घूमने के लिए आए थे। यहां रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के लिए वे स्टंटबाज़ी कर रहे थे।

युवकों ने मानी अपनी गलती
जब पुलिस ने युवको को अच्छे से सबक सिखाया तो उसके बाद युवकों ने अपनी गलती मानी और कहा कि वह अब कभी स्टंट नहीं करेंगे। आजकल सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए युवक कार और बाइक में स्टंटबाजी करते हुए वीडियो पोस्ट कर रहे हैं।

Location : 
  • Tehri

Published : 
  • 10 June 2025, 11:25 AM IST

Advertisement
Advertisement