Pauri Crime News: दुगड्डा में झाड़ियों में मिले शव की गुत्थी सुलझी, हत्यारोपी ऐसे हुए गिरफ्तार

कोटद्वार के दुगड्डा में झाड़ियों में मिले शव से पुलिस ने पर्दा हटा दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 21 June 2025, 4:34 PM IST
google-preferred

पौड़ी: कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने दुगड्डा के पास झाड़ियों में मिले शव की गुत्थी सुलझा दी है। पुलिस ने मृतक की दूसरी पत्नी रीना सिंधु और उसके प्रेमी परितोष कुमार हत्या के आरोप में बिजनौर के नगीना से गिरफ्तार किया। कोर्ट के आदेश पर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि संपत्ति और प्रेम प्रसंग के कारण रविंद्र की हत्या की गई थी।

गौरतलब है कि पांच जून को दुगड्डा चौकी क्षेत्र में पांचवें मील के समीप पुलिस को एक शव बरामद हुआ था। जिसकी शिनाख्त रविंद्र कुमार पुत्र स्व. रामस्वरूप निवासी रजोकरी, बसंत कुंज, साउथ नई दिल्ली के रूप में हुई।

दुग्गड़ा में मिले शव की सुलझी गुत्थी

घटना के बाद मृतक के भाई राजेश कुमार ने 17 जून को कोतवाली में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें बताया था कि उसके भाई रविंद्र का पत्नी आशा से मनमुटाव चल रहा था। वर्ष 2007 में उसका भाई हरिद्वार आकर रहने लगा। यहां उसका संपर्क रीना सिंधू नाम की एक लड़की से हो गया। वर्ष 2010-11 में दोनों ने विवाह कर लिया। दोनों में मनमुटाव होने पर आशंका जताई कि रीना ने ही पति की हत्या की है। पुलिस ने रीना सिंधू के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

तहरीर पर पुलिस ने छानबीन शुरु की। कोतवाल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की जांच में 5 जून को एक संदिग्ध कार कोटद्वार के आसपास आती व कुछ समय पश्चात वापस जाती दिखाई दी।

साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम ने हत्यारोपी रीना सिंधू निवासी सी-51 रामगंगा बिहार, थाना सिविल लाइंस मुरादाबाद और पारितोष कुमार निवासी ग्राम सराय, पुरैनी, थाना नगीना, जनपद बिजनौर (यूपी) को नगीना से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में रीना सिंधू ने बताया कि मुरादाबाद स्थित मकान बेचने के मामले में उनमें झगड़ा होता था। परितोष कुमार फिजियोथेरेपी कराने उसके सेंटर में आता था। उसे उससे प्यार हो गया। उसने रविंद्र को मारने का प्लान बनाया।

उसने मकान बेचकर परितोष को 10 लाख रुपये देने का वादा किया। 31 मई को उसने फोन कर पति को परितोष के घर पर बुलाया और शराब पिलाई। पारितोष ने फावड़े से रविंद्र पर वार कर उसकी हत्या कर दी।

शव को छिपाने के लिए दोनों ने रविंद्र की SUV में लाश डाली और बिजनौर से रामनगर होते हुए कोटद्वार के दुगड्डा पहुंचे। सुबह के समय शव को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। बाद में SUV को नोएडा के एक चौराहे पर छोड़ दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दो पसलियां टूटी होने और गहरे घावों से हत्या की पुष्टि हुई।

पुलिस ने बताया कि दोनों हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Location : 

Published :