Nainital: सरोवर नगरी नैनीताल में इस बार नंदा देवी महोत्सव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में शामिल होते हैं। ऐसे में पुलिस ने सुरक्षा को लेकर कोई ढिलाई न बरतने का फैसला किया है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल निर्देशन में पुलिस अलर्ट मोड पर काम कर रही है।
प्रमुख स्थानों पर हो रही है चेकिंग
पुलिस की डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल स्क्वॉड की टीम लगातार शहर के प्रमुख स्थानों पर चेकिंग कर रही है। रेलवे स्टेशन, पार्क, बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। टीमों द्वारा वहां मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ और चेकिंग की जा रही है। इस दौरान लोगों के बैग, वाहन और अन्य सामान की भी बारीकी से जांच की जा रही है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को टाला जा सके।
Nainital Festival: मां नंदा सुनंदा के जयकारों से गूंज उठी सरोवर नगरी, 123 वें महोत्सव का हुआ आगाज
निगरानी के लिए लगाए सीसीटीवी कैमरें
इसके साथ ही पुलिस ने निगरानी के लिए आधुनिक तकनीक का भी सहारा लिया है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में सीसीटीवी कैमरों के जरिए 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके अलावा ड्रोन के माध्यम से भी लगातार नजर रखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि महोत्सव के दौरान बड़ी भीड़ जुटने की संभावना रहती है, ऐसे में हर गतिविधि पर पैनी नजर रखना बेहद जरूरी है।
श्रद्धालुओं और व्यापारियों से अपील
स्थानीय लोगों, श्रद्धालुओं और व्यापारियों से भी अपील की जा रही है कि वे सतर्क रहें और आसपास किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी पुलिस को दें। पुलिस कंट्रोल रूम, मेला कंट्रोल और आपातकालीन नंबर 112 हर वक्त सक्रिय हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस बार महोत्सव पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में सम्पन्न कराया जाएगा और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Nainital: SSP मीणा ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल की लापरवाही पर पूरे स्टाफ को किया लाइन हाजिर
पुलिस का स्पष्ट कहना है कि महोत्सव को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराना उनकी पहली प्राथमिकता है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।