रामनगर में युवकों द्वारा एक युवक के साथ मारपीट करने के साथ ही उसे तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने व अपहरण कर पीड़ित के साथ लूट करने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

रामनगर में मारपीट के तीन आरोपी गिरफ्तार
Nainital: कोतवाली पुलिस ने कुछ दिन पूर्व कुछ विशेष समुदाय के युवकों द्वारा एक युवक के साथ मारपीट करने के साथ ही उसे तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने व अपहरण कर पीड़ित के साथ लूट करने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों की कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की है। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध तमंचा, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और लूटा गया सामान बरामद किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान समीर खान (21 वर्ष), ईशान खान उर्फ पव्वा (20 वर्ष) और रिहान अल्वी (20 वर्ष) के रूप में हुई है। ये सभी रामनगर, जनपद नैनीताल के निवासी हैं।
आरोपियों की निशानदेही पर समीर खान के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा और बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गई। ईशान खान उर्फ पव्वा के पास से वादी का लूटा हुआ काले रंग का पर्स मिला, जिसमें 290 रुपये नकद और अन्य कागजात थे। रिहान अल्वी के कब्जे से पीड़ित का आधार कार्ड बरामद किया गया।
Nainital Road Accident: नैनीताल में दो कारों की जोरदार टक्कर, महिला गंभीर रूप से घायल
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सीओ सुमित पांडे ने बताया कि भवानीगंज निवासी शुभम द्वारा पुलिस को तहरीर देकर बताया गया था कि मोहल्ला बंबाघेर निवासी समीर , ईशान निवासी शक्तिनगर पूछडी, रिहान अल्वी निवासी ग्राम तेलीपुरा द्वारा उसका अपहरण कर उसके साथ मारपीट करते हुए तमंचा दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी तथा आरोपियों द्वारा शुभम का पर्स व अन्य सामान भी लूट लिया गया था।
उन्होंने बताया कि इस मामले में उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक बुलेट बाइक, एक तमंचा 315 बोर तथा पीड़ित का पर्स व आधार कार्ड बरामद कर लिया गया है।
नैनीताल में भीषण सड़क हादसा, दो कार आपस में भिड़ी, 6 लोग घायल, 1 गंभीर
सुमित पांडे ने बताया सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है। सीओ सुमित पांडे ने बताया कि शहर में इस प्रकार की अराजकता किसी भी कीमत पर सहन नहीं की जाएगी।