Nainital: हल्द्वानी और लालकुआं में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, नालियां जाम

नैनीताल के हल्द्वानी और लालकुआं में बारिश के बाद जलजमाव की स्थित पैदा हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 25 May 2025, 6:42 PM IST

नैनीताल: नैनीताल में मूसलाधार बारिश ने कहर ढा रखा है। जनपद में रविवार को अलग-अलग इलाकों में बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया ।  हल्द्वानी शहर में रविवार सुबह हुए बारिश के चलते शहर के कई क्षेत्रों में जल भराव की समस्या सामने उत्पन हो गई। सड़क और नालियां  पानी से लबालब भरी हुई हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जल भराव की शिकायतें कालाढूंगी चौराहे स्थित कालू सिद्ध मंदिर, शीशमहल, कुसुमखेड़ा और लालडांट क्षेत्र से प्राप्त हुई थीं। नगर निगम की सफाई टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए इन स्थानों पर जल निकासी की व्यवस्था की। कालाढूंगी चौराहे के कालू सिद्ध मंदिर और लालडांट चौराहे पर जल भराव की मुख्य वजह पीडब्ल्यूडी की लापरवाही बताई जा रही है।कई लोगों के घरोें के अंदर पानी भर गया है। जिससे उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

बारिश से नालियां हुई जाम

जानकारी के अनुसार लालडांट चौराहे पर पुलिया चौड़ीकरण का कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा है, जिसके चलते रक्सिया नाले का पानी रुका रहा।

नगर आयुक्त ने बताया कि शहर में जल भराव की जहां-जहां शिकायत मिल रही है, वहां तत्काल कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे घरों का कूड़ा नगर निगम की निर्धारित गाड़ियों में ही दें और उसे नालियों या सड़कों के किनारे न फेंकें।

लालकुआं की गौला नदी में बारिश के बाद फंसे ट्रक

उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान जल भराव की एक बड़ी वजह नालियों में कचरा फेंकना भी है।

वहीं दूसरी तरफ लालकुआं में जबरदस्त बरसात के चलते गौला नदी में अचानक पानी का प्रवाह तेज हो गया जिसके चलते कई खनन से भरी गाड़ियां नदी में फंस गई। आनन-फानन में वाहन स्वामियों ने अपने वाहन गौला नदी के किनारे पहुंचाये। भारी संख्या में वाहन नदी के दूसरे छोर में ही खड़े हैं, जबकि इंदिरा नगर गेट में कई पानी के तेज प्रवाह में फंस गए हैं।

तराई पूर्वी वन प्रभाग गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि रविवार को काठगोदाम बैराज से 1600 क्यूसेक पानी छोड़ा था। संभव है अब थोड़ा बढ़ गया होगा।  लेकिन ऐसे में नदी किनारे रहने वालों के लिए भी संकट बढ़ गया है।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 25 May 2025, 6:42 PM IST