Site icon Hindi Dynamite News

नैनीताल पुलिस की तेज़ कार्यवाही: अपहरण के कुछ घंटों में 8 आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

6 नवंबर को एक अपहरण की घटना ने पुलिस को चौंका दिया। कुछ ही घंटों में डायल-112 की सूचना पर पुलिस ने 8 अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया और अपहृत युवक को सकुशल बरामद किया। जानें, कैसे पुलिस ने ये मामला सुलझाया।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
नैनीताल पुलिस की तेज़ कार्यवाही: अपहरण के कुछ घंटों में 8 आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Nainital: उत्तराखंड के नैनीताल पुलिस ने एक बार फिर अपनी तत्परता और प्रभावी कार्यवाही से यह साबित कर दिया कि डायल-112 पर आपात सूचना मिलने के बाद त्वरित और स्मार्ट रिस्पांस से किसी भी गंभीर अपराध को कुछ ही घंटों में सुलझाया जा सकता है।

इस बार पुलिस ने 6 नवंबर 2025 को हुए अपहरण मामले का कुछ ही घंटों में खुलासा कर दिया, आठ अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया और अपहृत युवक को सकुशल बरामद किया।

अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई

6 नवंबर 2025 को, रामनगर स्थित आस्थान अपार्टमेंट के निवासी दीपक ने डायल-112 पर सूचना दी कि उनके भाई राधा मोहन का कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने देवी दयाल बिल्डिंग के पास अपहरण कर लिया है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, मंजुनाथ टी.सी. ने मामले का तत्काल संज्ञान लिया और पूरे जिले में नाकाबंदी और सघन चेकिंग के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, मनोज कत्याल ने भी मौके पर पहुंचकर जिले के सभी थानों और चेकपोस्टों को हाई अलर्ट कर दिया।

सनसनीखेज! नैनीताल में 19 वर्षीय युवती लापता, युवक पर अपहरण का मुकदमा दर्ज

पुलिस ने बंद किया रास्ता

पुलिस की त्वरित और सटीक कार्यवाही के तहत हल्दुआ चेकपोस्ट पर संदिग्ध वाहन XUV (HR26FH9594) को रोक लिया गया। इस वाहन में सवार सभी आठ आरोपियों को हिरासत में लिया गया। वाहन की तलाशी के दौरान, अपहृत युवक राधा मोहन को सकुशल बरामद किया गया। साथ ही, पुलिस ने वाहन को भी सीज कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने अपहरण में शामिल सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई:

1. महित पुत्र जोगेन्द्र, निवासी भिवानी, हरियाणा
2. प्रियांशु पुत्र जोगेन्द्र, निवासी भिवानी, हरियाणा
3. निखिल पुत्र वीरेंद्र सिंह, निवासी भिवानी, हरियाणा
4. साहिल पुत्र अनिल, निवासी कैथल, हरियाणा
5. अनिल कुमार पुत्र बलवंत सिंह, निवासी भिवानी, हरियाणा
6. सोमवीर पुत्र मेघराज, निवासी बहल, हरियाणा
7. रोबिन पुत्र संदीप, निवासी चरखी दादरी, हरियाणा
8. गौरव पुत्र राकेश कुमार, निवासी महेन्द्रनगर, हरियाणा

Nainital Accident: नैनीताल में खौफनाक हादसा, दर्जनों घायल, दो की मौत; जानिए पूरा मामला

एसएसपी ने टीम की सराहना की

नैनीताल पुलिस की इस सफल कार्यवाही को लेकर एसएसपी मंजुनाथ टी.सी. ने पुलिस टीम की सराहना की। उन्होंने कहा, “जनता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हर आपात सूचना पर समय से प्रतिक्रिया देकर अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाना ही हमारी प्राथमिकता है।” उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की तत्परता, तकनीकी सतर्कता और सामूहिक समन्वय से इस गंभीर अपराध का कुछ ही घंटों में खुलासा किया गया।

Exit mobile version