Nainital: NH-109 बना मौत का हाईवे, हर दिन बढ़ रहा हादसों का खतरा

रामपुर–काठगोदाम राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर लगातार हो रहे सड़क हादसों ने प्रशासन और NHAI की चिंता बढ़ा दी है। गलत डिजाइन, कट पॉइंट और सर्विस लेन को हादसों की बड़ी वजह माना जा रहा है। मामला हाईकोर्ट तक पहुंच चुका है और जल्द सुधार की मांग तेज हो गई है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 28 January 2026, 10:21 PM IST

Nainital: रात के अंधेरे में तेज रफ्तार गाड़ियां, अचानक सामने आ जाता कट पॉइंट और फिर चीख-पुकार… रामपुर–काठगोदाम राष्ट्रीय राजमार्ग 109 अब सिर्फ एक सड़क नहीं रहा, बल्कि मौत का रास्ता बनता जा रहा है। जिस हाईवे को सफर आसान बनाने के लिए तैयार किया गया था, वही पिछले कुछ महीनों में लोगों की जान का सबसे बड़ा दुश्मन साबित हो रहा है। लगातार हो रहे सड़क हादसों ने इस हाईवे के डिजाइन और तकनीकी निर्माण पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि मामला अब हाईकोर्ट तक पहुंच गया है।

कट पॉइंट और सर्विस लेन बनी जानलेवा

इस हाईवे पर जगह-जगह बनाए गए कट पॉइंट और सर्विस लेन यात्रियों के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुके हैं। लोग समय बचाने के चक्कर में इन कटों से शॉर्टकट लेने की कोशिश करते हैं और तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आ जाते हैं। कई बार सामने से आते वाहन को संभलने का मौका तक नहीं मिलता और हादसा हो जाता है। बीते कुछ महीनों में इसी वजह से कई दर्दनाक दुर्घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

हादसों का डरावना आंकड़ा

जिला प्रशासन के आंकड़े हालात की गंभीरता खुद बयां कर रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक पिछले एक महीने में ही इस हाईवे पर 17 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिनमें 10 लोगों की जान चली गई। ये आंकड़े बताते हैं कि यह सड़क अब आम लोगों के लिए सुरक्षित नहीं रह गई है।

डीएम और हाईकोर्ट भी सख्त

स्थानीय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भी माना है कि हाईवे के डिजाइन में कई तकनीकी खामियां हैं। गलत ढलान, अचानक कट और अव्यवस्थित सर्विस लेन के कारण वाहन अनियंत्रित हो रहे हैं। लगातार बढ़ते हादसों को देखते हुए हाईकोर्ट ने भी सरकार और NHAI से जवाब तलब किया है और जल्द सुधार के निर्देश दिए हैं।

सुधार की उम्मीद या फिर इंतज़ार

सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक में यह तय किया गया है कि जहां-जहां डिजाइन से जुड़ी गड़बड़ियां हैं, उन्हें ठीक किया जाएगा। NHAI अधिकारियों ने सुधार और संशोधन का प्रस्ताव भेज दिया है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते काम नहीं हुआ तो और जानें जा सकती हैं।

लोगों की सीधी मांग

स्थानीय लोगों का साफ कहना है कि गलत तरीके से बनाए गए कट पॉइंट और सर्विस लेन तुरंत बंद या संशोधित किए जाएं। उनका मानना है कि सड़क निर्माण के समय की गई लापरवाही का खामियाजा अब आम लोग भुगत रहे हैं। जब तक तकनीकी सुधार नहीं होंगे, तब तक यह हाईवे यूं ही मौत का रास्ता बना रहेगा।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 28 January 2026, 10:21 PM IST