नैनीताल में न्यू ईयर पर आएगा पर्यटकों का सैलाब, कैचीधाम में एक लाख श्रद्धालुओं के जुटने का अनुमान

नैनीताल में 31st और न्यू ईयर पर इस बार भारी भीड़ की उम्मीद है। शहर में करीब 60 हजार से ज्यादा पर्यटक आने की संभावना जताई गई है, जबकि कैचीधाम में एक लाख श्रद्धालुओं के जुटने का अनुमान है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक की तैयारियां तेज कर दी हैं।

Nainital: नैनीताल जिले की पुलिस और प्रशासन के लिए आने वाला सप्ताह काफी चुनौती भरा रहने वाला है। क्रिसमस और 31 दिसम्बर के साथ-साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बड़ी संख्या में लोग नैनीताल और आसपास पहुंचने वाले हैं। यही वजह है कि प्रशासन अभी से सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर तैयारियों में जुट गया है।

पुलिस के अनुसार 31 दिसंबर के आसपास नैनीताल और उसके नजदीकी इलाकों में करीब 60 से 70 हजार पर्यटकों के आने का अनुमान लगाया गया है। वहीं रामनगर में लगभग 30 हजार लोग पहुंच सकते हैं। न्यू ईयर के मौके पर विश्व प्रसिद्ध कालीढूँगी स्थित केमू धाम मंदिर में भी 80 हजार से लेकर एक लाख तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है। इन आंकड़ों को देखते हुए पुलिस ने पूरे जिले की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को और सख़्त कर दिया है।

Nainital News: नैनीताल विंटर कार्निवाल की शुरुआत विवादों में, परमिश वर्मा का शो बीच में रोका गया

क्रिसमस से लेकर 31st तक नैनीताल पूरी तरह सैलानियों से भर जाता है। देश-विदेश से लोग यहां घूमने आते हैं, इसलिए पुलिस प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। इसी के साथ जिला प्रशासन ने होटल एसोसिएशन के साथ बैठक कर व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने और रेट लिस्ट तय करने के निर्देश दिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सभी अधिकारियों को कॉर्डिनेशन में काम करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कहा कि अतिथि देवो भव: की भावना के साथ नैनीताल आने वाले पर्यटकों का स्वागत करने की तैयारी की गई है। होटल एसोसिएशन और टैक्सी चालक संगठनों से भी आग्रह किया है कि बाहर से आने वाले मेहमानों के साथ उचित व्यवहार करें और किराया तय सीमा के अनुसार ही लें।

Nainital News: युवाओं की भीड़ संग चाइना पीक ट्रैक, नैनीताल में विंटर कार्निवाल का जोशीला आगाज

31 दिसंबर और न्यू ईयर के बीच नगर के लगभग 60 से 70 प्रतिशत होटल और गेस्ट हाउस की बुकिंग पहले ही हो चुकी है। बाहर से आ रहे पर्यटकों की सुविधा के लिए पुलिस ने एक खास ट्रैफिक प्लान बनाया है। इसके तहत अगर शहर में वाहनों का दबाव बढ़ा तो बाहरी वाहनों को अस्थायी पार्किंग में खड़ा कराकर उन्हें शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल और कैची धाम भेजने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि सड़कें जाम न हों और लोग आसानी से घूम सकें।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 24 December 2025, 4:45 PM IST