Nainital Fraud: सरकारी धन गबन के आरोप में तीन पर मुकदमा दर्ज, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

नैनीताल में सरकारी धन गबन के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जिलाधिकारी ने तुरंत जांच और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। यह मामला गरमपानी क्षेत्र की बहुउद्देशीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समिति लिमिटेड से जुड़ा है।

Nainital: उत्तराखंड में सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अभी हाल ही में हरिद्वार से एक खंड शिक्षा अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था। तो वहीं अब नैनीताल जिले में भी सरकारी धन गबन के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

जानकारी के अनुसार यह मामला गरमपानी क्षेत्र की बहुउद्देशीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समिति लिमिटेड से जुड़ा है। समिति में वित्तीय गड़बड़ी और ग्रामीणों की जमा राशि वापस न करने की शिकायत  पर जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया। जिसके बाद डीएम के निर्देश पर कोतवाली भवाली में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई।

Nainital: मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बरती सख्ती, 17 शिक्षकों पर लिया ये एक्शन

सरकारी धन के गबन में समिति के कर्मचारी और मिनी बैंक प्रभारी पटल आनन्द सिंह पनौरा पर ग्रामीणों की जमा राशि में अनियमितता करने का आरोप लगा है। यह शिकायत 17 दिसंबर को “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम में जिलाधिकारी को लिखित रूप में दी गई थी।

शिकायतकर्ताओं में गोपाल सिंह रौतेला, सचिव बहुउद्देशीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समिति, हीरा सिंह, देवेन्द्र सिंह, पूरन सिंह और हरदयाल सिंह शामिल हैं। सभी ने अलग-अलग प्रार्थना पत्र भी सौंपे।

Nainital News: खुले में मांस-मछली बेचने पर प्रशासन सख्त, 7 दुकानदारों पर हुई ये कार्रवाई

जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कहा कि आम जनता की मेहनत की कमाई से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नैनीताल एसएसपी ने बताया कि तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 20 December 2025, 5:40 PM IST