Site icon Hindi Dynamite News

Nainital: जिला पंचायत चुनाव के दिन बवाल, कांग्रेस ने BJP पर लगाया जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण का आरोप

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव ने यह स्पष्ट कर दिया है कि स्थानीय निकायों के चुनाव अब सिर्फ विकास के मुद्दों तक सीमित नहीं रह गए हैं, बल्कि ये राजनीतिक दलों की प्रतिष्ठा और ताकत के प्रदर्शन का बड़ा मंच बन चुके हैं।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Nainital: जिला पंचायत चुनाव के दिन बवाल, कांग्रेस ने BJP पर लगाया जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण का आरोप

नैनीताल: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दिन जनपद में जमकर बवाल मचा है। कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष के नेता समेत पार्टी के कई नेताओं के साथ मारपीट कर सात जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण कर लिया गया है। इस घटना को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और अपहरण से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर भाजपा की निंदा की।

भारी बारिश के बावजूद कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान जारी रहने के बीच कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि वह इस मुद्दे को लेकर बड़ा आंदोलन शुरू करेगी।

पुलिस की मौैजूदगी में जिला पंचायत चुनाव में हंगामा

कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने 30 से 40 लोगों पर उनके चार जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण करने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के समर्थन वाले 30 से 40 लोगों ने इन सदस्यों के साथ मारपीट की और उन्हें जबरन एक निजी वाहन में उठाकर ले गए।

 

कांग्रेसियों ने पुलिस के सामने ही उनके समर्थक जिला पंचायत सदस्यों को अगवा करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद सभी कांग्रेसी नेता हाईकोर्ट की शरण चले गए हैं। जिसके बाद नैनीताल का माहौल गर्म हो गया है।

 

कांग्रेस की प्रत्याशी पुष्पा नेगी ने इस घटना के खिलाफ न्याय की मांग करते हुए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है और जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को स्थगित करने की मांग की है। पुष्पा नेगी ने आरोप लगाया कि यह अपहरण भाजपा और पुलिस की मिलीभगत से किया गया है, जिससे चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित किया जा सके।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने 30 से 40 लोगों पर उनके चार जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण करने का आरोप लगाया है।

इस मामले में हाईकोर्ट ने डीएम और एसएसपी को तलब किया। हाईकोट ने कहा कि 4.30 बजे तक उन सभी सदस्यों को पेश करें जिनके लापता होने का आरोप कांग्रेस ने लगाया हैं। साथ ही वोटिंग का टाइम भी बढ़ाया गया है।

Exit mobile version