Nainital: हल्द्वानी में महिला नर्स की आत्महत्या मामले में अभियुक्त निकला रिश्तेदार, गिरफ्तार

नैनीताल के हल्द्वानी में महिला नर्स की आत्महत्या मामले में पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: विजय यादव
Updated : 12 May 2025, 2:29 PM IST
google-preferred

नैनीताल: हल्द्वानी (Haldwani) में महिला नर्स (Female Nurse) की आत्महत्या मामले में पुलिस (Police) ने आरोपी रिश्तेदार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट को पेश किया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तारी आरोपी की पहचान मोहम्मद हारून (27)  पुत्र मोहम्मद इशहाक, निवासी- ग्राम मुनीमपुर थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद के रूप में हुई है।

महिला सुसाइड मामले में आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार  27 अप्रेल को थाना हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत एक हॉस्पिटल में कार्यरत महिला नर्स ने अपने निवास स्थान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई थी। इस संबंध में परिजनों ने थाना हल्द्वानी में तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना की गंभीरता को देखते हुए श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद नैनीताल द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए श्री प्रकाश चंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक, हल्द्वानी एवं श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी, हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री राजेश कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री रोहताश सिंह सागर द्वारा संपादित की गई।

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच, मोबाइल फॉरेंसिक टीम द्वारा निरीक्षण व अन्य माध्यमों से विवेचना में पाया गया कि एक व्यक्ति जो कि थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद का है जो मृतका का दूर का रिश्तेदार था। वह पिछले 10-12 वर्षों से संपर्क में था।

जानकारी के अनुसार मृतका की 3 वर्ष पूर्व शादी हो चुकी थी। अभियुक्त द्वारा मृतका के साथ कई बार झगड़ा एवं मारपीट की गई तथा मृतका से ऑनलाइन पैसे भी लिए जाते थे। अभियुक्त मृतका पर विवाह के लिए दबाव बना रहा था, जिससे मानसिक रूप से परेशान होकर मृतका ने आत्महत्या कर ली।

बता दें कि नर्स का शव अस्पताल परिसर स्थित उसके कमरे में जमीन पर पड़ा मिला था। उसके गले में फंदा भी कसा था। साथ रहने वाली उसकी ननद डॉ. नाजिया खातून तब ड्यूटी पर थी। जब वह कमरे में आई तब घटना का पता चला।

इस मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने एक दरोगा को निलंबित भी किया था। दूसरे दिन सीओ नितिन लोहनी ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए थे। राबिया के मोबाइल की काल डिटेल रिपोर्ट से चौंकाने वाली जानकारी भी सामने आई थी।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 12 May 2025, 2:29 PM IST