रामनगर कब्रिस्तान विवाद पर बोले विधायक दीवान सिंह बिष्ट, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

रामनगर के गौजानी क्षेत्र में कब्रिस्तान (Cemetery in Gauzani area) को लेकर उपजे विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 1 June 2025, 12:11 PM IST
google-preferred

रामनगर : रामनगर के गौजानी क्षेत्र में कब्रिस्तान (Cemetery in Gauzani area) को लेकर उपजे विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है। इस मुद्दे पर रविवार को रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट (Ramnagar MLA Diwan Singh Bisht) ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी घटना को गंभीर बताया और कहा कि उन्होंने इस मामले को लेकर देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की है। मुख्यमंत्री ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है।

सख्त कार्रवाई का भरोसा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  विधायक बिष्ट ने कहा कि घटना के दिन जिस प्रकार से स्थिति बिगड़ी, उसकी जांच के लिए उन्होंने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (Senior Superintendent of Police) से वार्ता की है। उन्होंने कहा कि मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों (Police and administrative officials) की भूमिका की भी जांच कराई जाएगी, और अगर कोई अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उस पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मोबाइल से लाइव वीडियो

विधायक ने उस युवक का भी जिक्र किया जो कब्र में लेटकर मोबाइल से लाइव वीडियो चला रहा था। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट रूप से माहौल खराब करने की कोशिश थी और इस व्यक्ति की भूमिका की भी गहन जांच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन उस स्थान पर दफन नहीं करना चाहते थे, लेकिन कुछ अराजक तत्वों ने जानबूझकर मामले को तूल दिया।

कानून के तहत सजा

दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि समाज में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखना बेहद जरूरी है और इस प्रकार की घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों को चिन्हित कर उन्हें कानून के तहत सजा दी जाएगी।

समस्याओं को लेकर भी मुख्यमंत्री से वार्ता

इसके साथ ही विधायक ने रामनगर के मोहल्ला पंपापुरी, भरतपुरी क्षेत्र के विनियमितिकरण और अन्य स्थानीय समस्याओं को लेकर भी मुख्यमंत्री से वार्ता की। मुख्यमंत्री ने इन सभी मुद्दों पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

विधायक ने जनता से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासनिक जांच में सहयोग करें, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Location : 

Published :