

रामनगर के छोई क्षेत्र में मंगलवार को एक निर्माणाधीन रिसोर्ट में बड़ा हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रामनगर में निर्माणाधीन रिसोर्ट में बड़ा हादसा
रामनगर: रामनगर के छोई क्षेत्र में मंगलवार को एक निर्माणाधीन रिसोर्ट में बड़ा हादसा हो गया। वेल्डिंग कार्य के दौरान करंट लगने से एक मजदूर बुरी तरह झुलस गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल मजदूर को तत्काल रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई और प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, झुलसे मजदूर की पहचान वसीम (उम्र 30 वर्ष), पुत्र मोहम्मद हसीन निवासी खताड़ी, रामनगर के रूप में हुई है। वसीम निर्माणाधीन रिसोर्ट में वेल्डिंग का काम कर रहा था, तभी अचानक एक लोहे की पाइप गलती से करंट युक्त जाली से टकरा गई। टकराव के साथ ही वसीम करंट की चपेट में आ गया और वह बुरी तरह झुलस गया।
घटना के वक्त मौजूद अन्य मजदूरों ने बिना देरी किए वसीम को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. तौहीद ने जानकारी दी कि करंट वसीम के सीधे हाथ से प्रवेश कर उल्टे पैर की जांघ से निकला, जिससे उसके शरीर का बड़ा हिस्सा झुलस गया है। उन्होंने बताया कि वसीम के कानों से खून भी निकल रहा था, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि करंट का असर उसके मस्तिष्क और नसों तक पहुंचा है।
डॉ. तौहीद ने कहा कि मरीज की हालत अत्यंत गंभीर है और उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस हादसे के बाद निर्माणाधीन रिसोर्ट में मजदूरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। क्या वेल्डिंग कार्य के दौरान उचित सुरक्षा उपकरण दिए गए थे? क्या निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों का पालन हो रहा था? यह सब जांच का विषय है। उम्मीद की जा रही है कि पुलिस और श्रम विभाग मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच करेंगे और यदि किसी प्रकार की लापरवाही सामने आती है तो संबंधित लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल वसीम की हालत नाजुक बनी हुई है। उसका परिवार इस हादसे से गहरे सदमे में है और उसकी सलामती के लिए दुआ कर रहा है।