

दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर जाम की स्थिति काफी खराब थी, जिससे वाहन यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़
दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर जाम की तस्वीर (सोर्स- इंटरनेट)
हरिद्वार: दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर रविवार के दिन जाम की स्थिति बनी हुई थी, जिसके चलते वाहन सवार लोग काफी परेशान हुए। हाल ही में 5 जून को गंगा दशहरा और 6 जून को निर्जला एकादशी स्नान पर्व के कारण हरिद्वार पुलिस ने रूट प्लान जारी किया था। इस दौरान भारी वाहनों को बंद किया गया था। जिसके चलते हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी।
पुलिस-प्रशासन की व्यवस्थाएं हुई फेल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक हरिद्वार में लगातार चौथे दिन श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी, जिससे हाईवे से लेकर शहर की गलियों में भीषण जाम लगा रहा। इस भीड़ और जाम के आगे पुलिस-प्रशासन की व्यवस्थाएं फेल होती हुई दिखी। रविवार के दिन हाईवे पर हालात यह रही कि वाहन रेंग-रेंगकर चलते नजर आए और यात्रियों को भीषण गर्मी में घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा।
सीएम की धन्यवाद रैली श्रद्धालुओं के लिए बनी आफत
जहां एक तरफ लंबा जाम खुलने का नाम नहीं ले रहा था, वहीं दूसरी तरफ मंगलौर में सीएम की धन्यवाद रैली भी निकली, जिसके चलते कड़ी धूप में श्रद्धालुओं की अग्निपरीक्षा देनी पड़ी। रैली के दौरान हाईवे पर जगह-जगह बैरिकेड लगा दिए गए। जिससे घंटों वाहनों की कतारें लगी रही। यही हाल नारसन, मंगलौर, हाईवे बाईपास के अलावा लंढौरा लक्सर मार्ग पर भी रहा।
ट्रैफिक कर्मी जगह-जगह तैनात
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वाहनों का दबाव इतना रहा कि भूपतवाला, रेलवे स्टेशन रोड, कनखल पर दिनभर भीषण जाम लगा रहा। इस दौरान स्थानीय लोगों को भी परेशानी हुई। वहीं व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस और ट्रैफिक कर्मी जगह-जगह तैनात रहे, लेकिन बढ़ती भीड़ और वाहनों के दबाव के आगे सब विफल रहा।
रूट प्लान और ट्रैफिक व्यवस्था
बता दें कि हरिद्वार में पुलिस ने ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए रूट प्लान जारी किया था, जिसमें भारी वाहनों को बंद किया गया है और यातायात को डायवर्ट किया गया है। वहीं विभिन्न पार्किंग स्थलों पर वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था की गई है, जैसे कि अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप और चमगादड़ टापू पार्किंग। ट्रैफिक दबाव बढ़ने पर वाहनों को मंगलौर से लंढौरा की तरफ वाया लक्सर हरिद्वार भेजा जाता है और बैरागी कैंप पार्किंग में खड़ा किया जाता है।