

केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर टिकटों की कालाबाजारी (ब्लैकमार्केटिंग) पर रुद्रप्रयाग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
पुलिस की गिरफ्तार में आरोपी (सोर्स-रिपोर्टर)
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर टिकटों की कालाबाजारी (ब्लैकमार्केटिंग) पर रुद्रप्रयाग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडेश के निर्देश पर की गई, जिन्होंने तीर्थयात्रा के दौरान ब्लैक मार्केटिंग और ओवर रेटिंग की शिकायतों पर सख्ती से कार्यवाही के आदेश दिए थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस को यह सफलता एक यात्री की शिकायत पर मिली, जिसने टिकट खरीद में धोखाधड़ी और अधिक मूल्य वसूली की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता हिमांशु राय अग्रवाल, निवासी भोपाल (मध्य प्रदेश), ने गुप्तकाशी थाने में शिकायत दी कि उन्होंने अपनी पत्नी के साथ केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर टिकट बुक कराए थे। इस दौरान उनके किसी परिचित के माध्यम से संपर्क श्रीनगर गढ़वाल निवासी दो व्यक्तियों से हुआ, जिन्होंने प्रति व्यक्ति ₹25,000 के हिसाब से कुल ₹50,000 की राशि वसूल की।
फर्जी टिकट
शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने टिकट दिलाने के नाम पर फर्जी आधार कार्ड और फर्जी टिकट दिए, जिन पर अन्य व्यक्तियों का नाम और विवरण था लेकिन तस्वीर शिकायतकर्ता और उनकी पत्नी की लगाई गई थी। यह स्पष्ट रूप से जालसाजी, धोखाधड़ी और कालाबाजारी का मामला था।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना गुप्तकाशी में दिनांक 18 मई 2025 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 336(2), 336(3), 338 और 340(2) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी सहायता, सर्विलांस और गोपनीय सूचनाओं के आधार पर दोनों अभियुक्तों को चिन्हित किया और गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की जानकारी
वासुदेव कालरा, पुत्र स्व. श्री प्रहलाद राम कालरा, निवासी कंस मर्दानी मार्ग, श्रीनगर गढ़वाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल
अमित नौटियाल, पुत्र श्री हर्षवर्धन नौटियाल, निवासी नियर वेटनरी हॉस्पिटल, श्रीकोट गंगनाली, जनपद पौड़ी गढ़वाल
दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है और पुलिस द्वारा अन्य मामलों में भी पूछताछ और जांच जारी है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस गिरोह का नेटवर्क और भी बड़े स्तर पर फैला हुआ है और क्या अन्य यात्रियों के साथ भी इसी तरह की धोखाधड़ी हुई है।
पुलिस की अपील
रुद्रप्रयाग पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत पोर्टल और एजेंसियों से ही हेलीकॉप्टर टिकट खरीदें। किसी भी तरह की अनियमितता या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करना पुलिस की प्राथमिकता है।