Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ में बड़ा हादसा, जानिए पल-पल का पूरा अपडेट

केदारनाथ में शनिवार को हेली एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होने की बड़ी खबर सामने आई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 17 May 2025, 1:23 PM IST
google-preferred

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में शनिवार को एक हेली एम्बुलेंस हेलिपैड में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लैड़िग के दौरान हेलीकॉप्टर हेलिपैड से बमुश्किल 20 मीटर पहले हादसे का शिकार हो गया। घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। हेलिकॉप्टर में तीन लोग सवार बताये जा रहे हैं जिसमें पायलट और दो डॉक्टर शामिल है। सभी सुरक्षित हैं। सूचना मिलने पर रेस्क्यू और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और जानकारी जुटा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हेलिकॉप्टर एक मरीज को लेने ऋषिकेश से केदारनाथ आ रहा था। उडान भरने के दौरान 20 मीटर पहले भी एम्स का हेलिकॉप्टर क्रेश हो गया।

घटनास्थल पर पहुंची रेस्क्यू और पुलिस की टीम

एम्स के पीआरओ ने बताया कि हार्ड लैंडिंग के दौरान यह हादसा हुआ। हेलिकॉप्टर की टेल बॉन टूटी है। कोई घायल नहीं है। हेली में तीन लोग सवार था। जानकारी के अनुसार हादसा करीब दोपहर 12:00 बजे हुआ। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है लेकिन हेलीकॉप्टर को काफी नुकसान हुआ है।

ऋषिकेश एम्स से आये यह इस हेलीकॉप्टर को केदारनाथ से एक मरीज को लेकर जाना था। हेली एंबुलेंस ऋषिकेश एम्स का था, जोकि ऋषिकेश से केदारनाथ जा रहा था।

लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा अचानक टूट गया, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गनीमत रही कि पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर को सुरक्षित लैंड करा दिया। जिससे दोनों डॉक्टर सुरक्षित बच गए।

बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी गड़बड़ी आ गई जिसकी वजह से हेली एंबुलेंस को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। घटना के बाद हेलीकॉप्टर का निरीक्षण किया गया जिसमें इसका पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त पाया गया।

इस प्रकार की घटनाओं ने एक बार फिर केदारनाथ में संचालित हेली सेवाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीते कुछ दिनों में केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर सेवाओं को लेकर कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हाल ही में एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी, वहीं एक अन्य हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की भी खबर आई थी जिसमें 6 लोगों की जान गई थी।

बीते 29 अक्तूबर 2024 को पीएम नरेंद्र मोदी ने एम्स की हेली एंबुलेंस सेवा संजीवनी का शुभारंभ किया था।

Location : 

Published :