केदारनाथ यात्रा मार्ग पर ‘ऑपरेशन लगाम’ के तहत सघन चेकिंग, इन वाहनों का किया जब्त

जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाया गया। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 20 June 2025, 8:15 PM IST
google-preferred

उत्तराखंड: प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से जनपद पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन लगाम’ अभियान के तहत सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एसपी रुद्रप्रयाग के निर्देश पर जिले की विभिन्न पुलिस इकाइयों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक 20 जून 2025 को यातायात निरीक्षक कैलाश चन्द्र शर्मा के नेतृत्व में सोनप्रयाग और सीतापुर क्षेत्रों में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान एक वाहन से अवांछनीय सामग्री — हुक्का — बरामद किया गया, जिसे यात्री अपनी यात्रा के दौरान सेवन करने की योजना बना रहे थे। यात्रियों से हुक्का जब्त कर उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई। पुलिस ने स्पष्ट किया कि धार्मिक यात्रा के दौरान इस प्रकार की सामग्री का सेवन न केवल नियमों के खिलाफ है, बल्कि धार्मिक भावनाओं के भी विरुद्ध है।

वाहनों का निरीक्षण

वहीं, थाना अगस्त्यमुनि पुलिस ने अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान काली फिल्म लगे एक वाहन को रोककर उसका निरीक्षण किया। पुलिस ने तत्काल वाहन से काली फिल्म हटवाई और मोटर वाहन अधिनियम (एम.वी. एक्ट) के तहत चालान की कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार, काली फिल्म लगे वाहन अपराधों को छिपाने या गैरकानूनी गतिविधियों में इस्तेमाल किए जा सकते हैं, इसलिए इस पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

अभियान का उद्देश्य

जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य यात्रा मार्ग को पूरी तरह सुरक्षित, स्वच्छ और अनुशासित बनाए रखना है, ताकि लाखों श्रद्धालु बिना किसी भय और असुविधा के अपनी यात्रा पूरी कर सकें।

वाहन नियमों का पालन

पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वह यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अवांछनीय वस्तु जैसे शराब, तंबाकू, हुक्का आदि का प्रयोग न करें, साथ ही वाहन नियमों का पालन करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 'ऑपरेशन लगाम' के तहत जनपद पुलिस की यह मुहिम यात्रा के सुचारु संचालन में अहम भूमिका निभा रही है। जिससे वहां आने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। साथ ही वहां की सुरक्षा व्यवस्था भी बनी रहे। इसके लिए प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रही है।

Location : 

Published :