Independence Day: विकास नगर में पुलिस ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, फहराया तिरंगा

आज देश की आजादी के 79 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर पूरे जिले में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है। सरकारी और निजी भवनों को तिरंगे से सजाया गया है। बाजारों में स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी सामग्री की धूम है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 15 August 2025, 1:56 PM IST
google-preferred

देहरादून: विकास नगर कोतवाली में पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की शुरूआत झंडारोहण से हुई। इस दौरान पुलिस कोतवाली देशभक्ति के नारों से गूंज गई। पुलिसकर्मियों में   देशभक्ति के प्रति जज्बा देखने को मिला।

थाना प्रभारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि आजादी को बनाए रखने के लिए हर नागरिक को अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। पुलिसकर्मियों को ईमानदारी, निष्ठा और अनुशासन से ड्यूटी निभाने का आह्वान किया।

 

इस अवसर पर राष्ट्रगान की धुन से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विकास नगर कोतवाली में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। थाने में सुबह से ही देशभक्ति के गीतों की धुन गूंज रही थी। कार्यक्रम में कई पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि  पुलिस  हमें आजादी बड़ी मुश्किल से मिली है और हमें अपनी आदतों का गुलाम नहीं होना है। हमें देश को आगे लेकर जाना है और उसकी सुरक्षा और तरक्की का ध्यान रखते हुए अच्छे कार्य करने हैं।

गौरतलब है कि 15 अगस्त 1947 को भारत को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी। आज देश की आजादी के 79 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर पूरे जिले में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है। सरकारी और निजी भवनों को तिरंगे से सजाया गया है। बाजारों में स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी सामग्री की धूम है।

इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पुलिसकर्मियों से कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन से काम करने का आग्रह किया। साथ ही कहा कि पुलिस की जिम्मेदारी सिर्फ कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं है। समाज में सुरक्षा और न्याय की भावना को मजबूत करना भी पुलिस का दायित्व है।

देहरादून: चुनावी रंजिश में युवक के साथ मारपीट, पीड़ित ने लगाई सुरक्षा की गुहार

कार्यक्रम में सभी पुलिस स्टाफ मौजूद रहे। सभी ने शहीदों को नमन किया। देश की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ ली।

NCB की बड़ी कार्रवाई; 20 करोड़ की नशीली दवाओं का खुलासा, देहरादून से बरेली तक फैला था फार्मा ड्रग सिंडिकेट

समारोह के अंत में मिठाई वितरण कर स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मनाई गईं। यह कार्यक्रम पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणादायक रहा और जनसंपर्क को मजबूत करने में सहायक साबित हुआ।

Location :