Dehradun: डाकपत्थर क्षेत्र में यमुना नदी के किनारे चोरी-छिपे चल रहे अवैध खनन पर पुलिस और खनन विभाग ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। आज सुबह मिली गोपनीय सूचना पर तुरंत हरकत में आई डाकपत्थर पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में दबिश दी और मौके से 6 ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध खनन के इरादे से जाते हुए पकड़ कर सीज कर लिया।
पुलिस सूत्र में बड़ा खुलासा
पुलिस सूत्रों के अनुसार, उन्हें जानकारी मिली थी कि कुछ ट्रैक्टर ट्रॉली चालक यमुना नदी किनारे अवैध खनन करने की तैयारी में हैं। इस सूचना के आधार पर खनन विभाग के अधिकारियों और डाकपत्थर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से योजना बनाकर मौके पर छापा मारा। जैसे ही टीम नदी के किनारे पहुंची, वहां मौजूद ट्रैक्टर ट्रॉली चालकों ने नदी के रास्ते से भागने की कोशिश की, लेकिन टीम की सतर्कता के चलते सभी को पकड़ लिया गया।
Dehradun News: विकासनगर में गणेशोत्सव की रौनक, भक्तों ने हर्षोल्लास से की गणपति की अगवानी
6 ट्रैक्टर ट्रॉली सीज
मौके पर 6 ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया गया और चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम तथा खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और किसी को भी अवैध गतिविधि करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
विकासनगर से बड़ी खबर
➡️अवैध खनन पर पुलिस और खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई!
➡️यमुना नदी किनारे से 6 ट्रैक्टर ट्रॉली सीज, चालकों पर मामला दर्ज।
➡️प्राकृतिक संसाधनों की लूट पर अब सख्त कार्रवाई तय।#IllegalMining #Dakpatthar #Vikasnagar #BreakingNews #PoliceAction #YamunaRiver… pic.twitter.com/7e22ybGPqF
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 10, 2025
लगातार हो रही है कार्रवाई
गौरतलब है कि विकासनगर कोतवाली और डाकपत्थर पुलिस द्वारा अवैध खनन पर पिछले कुछ समय से लगातार निगरानी और कार्रवाई की जा रही है। बीते दिन भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पुलिस ने चार ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया था। इससे पहले भी कई बार नदी किनारे अवैध खनन करते लोगों को पकड़ा गया है, जिससे साफ है कि यह अवैध कारोबार अब भी सक्रिय है।
देहरादून: विकासनगर में अतिक्रमण से जनता हलकान, राहगीरों ने की ये मांग
प्रशासन की ओर से सख्त संदेश
पुलिस और खनन विभाग ने स्पष्ट किया है कि खनन माफियाओं को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। डाकपत्थर पुलिस के अधिकारी ने कहा, हमारी प्राथमिकता क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों पर रोक लगाना है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। हम किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने नहीं देंगे।
खनन विभाग के अधिकारी ने बताया कि विभाग को लगातार अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं और आज की कार्रवाई उसी का हिस्सा है। विभाग आने वाले दिनों में ड्रोन सर्विलांस और नदी क्षेत्र में नियमित गश्त की योजना भी बना रहा है, ताकि खनन माफियाओं पर कड़ा शिकंजा कसा जा सके।

