

देहरादून के विकास नगर बाजार में अवैध अतिक्रमण से जनता परेशान है। सड़क पर वाहनों के आड़े तिरछे खड़े होने से भी राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
विकासनगर में अतिक्रमण
देहरादून: राजधानी के विकासनगर में अवैध अतिक्रमण से जनता परेशान है। व्यापारियों और रेडी लगाने वालों ने फुटपाथ पर अतिक्रमण किया हुआ है। बाजार में आने वाले वाहन भी बीच सड़क पर ही खड़े कर देते हैं जिससे आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
फल सब्जी की रेडी लगाने वाले भी फुटपाथ से बाहर रोड पर अपनी ठेलिया खड़ी कर देते हैं जिससे पूरा रोड अतिक्रमण की चपेट में है।
विकासनगर बाजार में दुकानदारों ने फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रखा है, जिसकी वजह से बाजार में चलने के लिए रास्ता कम पड़ जाता है। वहीं सड़क पर वाहनों के आड़े तिरछे खड़े होने से भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी व्यवस्था को बनाने के लिए पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया है।
देहरादून: विकास नगर बाजार में अवैध अतिक्रमण से जनता परेशान
➡️व्यापारियों ने किया रोड पर अतिक्रमण
➡️ई-रिक्शा से विकास नगर बाजार में जाम की स्थित
➡️फल- सब्जी की रेडी वाले भी जाम की बड़ी वजह#Vikasnagar #People #encroachment pic.twitter.com/C1JiqUHpOE— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 21, 2025
नगर पालिका सभासद लवलेस शर्मा का कहना है कि अतिक्रमण के जिम्मेदार कब्जा करने वाले और व्यापारी हैं। विकास नगर बाजार में ई-रिक्शा से भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। मुख्य बाजार की पहाड़ी गली, चौक मंडी चौक, रामकुमार चौक, अमर स्वीट शॉप, डाकपत्थर रोड तिराहा पर लोगों ने अतिक्रमण किए हुए हैं।
रोड पर खड़ी बाइक
जानकारी के अनुसार विकास नगर पालिका के द्वारा समय-समय पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता रहा है लेकिन फिर से दोबारा अतिक्रमण कर लिया जाता है।
गीता भवन चौक पर भी लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है जिस की गीता भवन चौक पर भी जाम की स्थिति हर समय उत्पन्न रहती है और दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है।
सभासद लवलेश शर्मा ने बताया कि नगर पालिका के द्वारा पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है।