Site icon Hindi Dynamite News

नैनीताल में भारी बारिश का अलर्ट, सभी स्कूल और आंगनबाड़ी 3 सितंबर को रहेंगे बंद

नैनीताल जिले में 3 सितंबर को मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए सभी सरकारी, गैर सरकारी और निजी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
नैनीताल में भारी बारिश का अलर्ट, सभी स्कूल और आंगनबाड़ी 3 सितंबर को रहेंगे बंद

Nainital: नैनीताल में मौसम विभाग देहरादून ने 3 सितंबर 2025 के लिए नैनीताल जिले में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार जिले में गरज के साथ तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इस कारण भूस्खलन और जनजीवन प्रभावित हो सकता है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी है।

जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बुधवार 3 सितंबर को नैनीताल जिले के सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों को बंद रखा जाएगा। आदेश कक्षा 1 से 12 तक के सभी बच्चों पर लागू होगा। इसके साथ ही जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। प्रशासन का कहना है कि विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और खराब मौसम की स्थिति में किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाया जाएगा।

हालांकि विद्यालयों में स्थित छात्रावास और शिक्षकों के दफ्तर खुले रहेंगे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी क्षेत्र में मौसम की स्थिति अधिक खराब हो जाती है तो विद्यालय प्रमुख को स्थानीय स्तर पर स्कूल खोलने या बंद करने का अधिकार दिया गया है।

पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जिले की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कई जगहों पर मलबा आने और सड़कों पर जलभराव जैसी स्थिति बनी हुई है। ऐसे में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और नदी-नालों के पास जाने से बचें। प्रशासन का मानना है कि एहतियात बरतने से किसी भी बड़ी अनहोनी से बचा जा सकता है।

Exit mobile version