Site icon Hindi Dynamite News

Haridwar News: डीजे संचालकों पर उत्तराखंड और यूपी पुलिस सख्त, लिया ये एक्शन

हरिद्वार में श्रावण मास के दौरान कांवड़ यात्रा को सकुशल और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से उत्तराखंड पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को संयुक्त रूप से एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Haridwar News: डीजे संचालकों पर उत्तराखंड और यूपी पुलिस सख्त, लिया ये एक्शन

Gurukul Narsan (Haridwar): श्रावण मास के दौरान कांवड़ यात्रा को सकुशल और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से उत्तराखंड पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस ने संयुक्त रूप से एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नियमों की अनदेखी कर रहे डीजे संचालकों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने सख्ती से गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई से क्षेत्र में डीजे संचालकों में हड़कंप मच गया है।

इस अभियान का नेतृत्व नारसन चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हेम दत्त भारद्वाज और पुरकाजी थाना अध्यक्ष उप निरीक्षक जयवीर सिंह ने किया। पुलिस टीम ने गुरुकुल नारसन क्षेत्र सहित सीमावर्ती इलाकों में उन स्थानों को विशेष रूप से चिन्हित कर चेकिंग की जहां बड़े-बड़े डीजे सेटअप लगाए जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने मौके पर मौजूद डीजे संचालकों को स्पष्ट रूप से चेताया कि निर्धारित मानक से अधिक क्षमता वाले डीजे सिस्टम कतई नहीं चलेंगे। साउंड सिस्टम का साइज और आवाज़ की सीमा तय मानकों के भीतर ही रखनी होगी।

Haridwar Kanwar Yatra: हरिद्वार में कार ने कांवड़ को मारी टक्टर, कांवड़ियों ने मचाया तांडव

इस दौरान कई डीजे संचालकों के साउंड सेटअप का निरीक्षण किया गया और जिनका साइज निर्धारित सीमा से अधिक पाया गया उन्हें मौके पर ही नोटिस थमा दिए गए।

पुलिस अधिकारियों ने यह भी हिदायत दी कि डीजे पर केवल धार्मिक और भजन कीर्तन जैसे गीत ही बजाए जाएंगे। किसी भी प्रकार के जातीय, आपत्तिजनक, भड़काऊ या अश्लील गीतों के चलने की स्थिति में तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सावन में शिव पूजा इन चीजों के बिना है अधूरी, जानें संपूर्ण सामग्री

इस दौरान कई डीजे मालिकों को हिदायत दी गई कि यदि भविष्य में आदेशों की अवहेलना पाई गई तो उनके खिलाफ केस दर्ज कर साउंड सिस्टम जब्त कर लिया जाएगा।

पुलिस ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की आस्था और कानून व्यवस्था को सर्वोपरि रखा जाएगा। अवैध डीजे, ओवर लाउड साउंड सिस्टम और उत्तेजक गीतों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।

Gold Investment: सोने में निवेश आपके लिए कितना सुरक्षित, जानिए कैसे कमाएं अच्छा रिटर्न?

अधिकारियों ने आम जनता से भी अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस चौकी या थाना को दें।

लोगों ने भी पुलिस के इस कदम का समर्थन किया है और कहा कि इससे यात्रा के दौरान होने वाली ध्वनि प्रदूषण की समस्या भी कम होगी और कोई अप्रिय घटना घटने की आशंका भी नहीं रहेगी।

पुलिस ने साफ कर दिया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Exit mobile version