Haridwar Stampede: मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट ने की पीड़ित परिवारों को मुआवजे की घोषणा

जनपद के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां मनसा देवी मंदिर में रविवार को हुई भगदड़ की घटना के बाद श्रद्धालुओं में शोक की लहर दौड़ गई है। हादसे में कई श्रद्धालु घायल हुए जबकि कुछ श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई।

Post Published By: रवि पंत
Updated : 27 July 2025, 8:48 PM IST
google-preferred

Haridwar:  जनपद के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां मनसा देवी मंदिर में रविवार को हुई भगदड़ की घटना के बाद श्रद्धालुओं में शोक की लहर दौड़ गई है। हादसे में कई श्रद्धालु घायल हुए जबकि कुछ श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट की ओर से राहत कार्य तेज़ी से किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हरिद्वार जिला चिकित्सालय पहुंचकर भगदड़ में घायल हुए श्रद्धालुओं का हालचाल जाना और डॉक्टरों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज से विस्तार से चर्चा की और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए।

मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी जी ने हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में पीड़ित परिवारों को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि इस हादसे में जिन श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई है उनके परिजनों को ट्रस्ट की ओर से पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

वहीं हादसे में घायल हुए श्रद्धालुओं को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इसके अलावा ट्रस्ट की ओर से मृतकों के शवों और घायलों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था भी निशुल्क की जाएगी।

मंदिर ट्रस्ट ने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए पैदल मार्ग और मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा।

सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी तथा भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं स्वयंसेवकों को तैनात किया जाएगा।

उधर, जिला प्रशासन ने भी हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्राथमिक जांच में बताया जा रहा है कि भारी भीड़ और अचानक अफवाह फैलने के कारण भगदड़ मची। इस दौरान मौके पर तैनात पुलिस और ट्रस्ट कर्मियों ने तत्काल राहत कार्य शुरू कर कई श्रद्धालुओं की जान बचाई।

मुख्यमंत्री धामी ने जिला प्रशासन और ट्रस्ट को निर्देश दिए हैं कि घायलों के इलाज में कोई कोताही न बरती जाए और मृतकों के परिजनों को जल्द से जल्द मुआवजा वितरित किया जाए।

श्रद्धालुओं ने सरकार और मंदिर ट्रस्ट से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।

Location : 

Published :