

रोशनाबाद के सभागार में एक सम्मानजनक विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें चार सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को उनकी वर्षों लंबी सेवा के लिए भावभीनी विदाई दी गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
हरिद्वार पुलिस ने चार सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को दी भावभीनी विदाई
हरिद्वार: हरिद्वार पुलिस द्वारा पुलिस कार्यालय रोशनाबाद के सभागार में एक सम्मानजनक विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें चार सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को उनकी वर्षों लंबी सेवा के लिए भावभीनी विदाई दी गई। समारोह का माहौल बेहद गरिमामय और आत्मीय रहा, जिसमें पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजनों ने भाग लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, समारोह की शुरुआत सभी सेवानिवृत्त कर्मियों का स्वागत कर, उन्हें फूल-मालाएं पहनाकर और स्मृति चिह्न भेंट कर की गई। पुलिस अधिकारियों ने इन कर्मियों के योगदान को सराहते हुए कहा कि इनका अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भावना आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
विदाई पाने वाले चारों पुलिसकर्मियों ने अपने लंबे सेवाकाल में विभिन्न जिलों और शाखाओं में कार्य करते हुए बहुमूल्य अनुभव अर्जित किए।
एफएसएसओ श्री सुन्दर पाल, मेरठ निवासी, ने 1987 में फायरमैन के रूप में सेवा की शुरुआत की और 38 वर्षों तक उत्तराखंड के विभिन्न जिलों—हरिद्वार, सहारनपुर, टिहरी, ऊधमसिंहनगर और देहरादून—में अपनी सेवाएं दीं।
अपर उपनिरीक्षक महिपाल सिंह मीणा, बुलंदशहर निवासी, ने 41 वर्षों से अधिक सेवा दी। उन्होंने पीएसी की विभिन्न वाहिनियों सहित अनेक जनपदों में उत्कृष्ट कार्य किया और विभाग में अपनी एक अलग पहचान बनाई।
अपर उपनिरीक्षक रामकृष्ण भट्ट, टिहरी निवासी, ने भी लगभग 41 वर्षों तक सेवा की। वे हरिद्वार, सीतापुर, मुरादाबाद, बदायूं, उत्तरकाशी और एटीसी हरिद्वार में तैनात रहे और अपनी ईमानदारी व समर्पण के लिए जाने गए।
हेड कांस्टेबल राजपाल सिंह गुसाईं, पौड़ी निवासी, ने एक्स आर्मी कोटे से भर्ती होकर 16 वर्षों तक हरिद्वार जनपद में सेवा दी और हमेशा कर्तव्यनिष्ठ रहे।
समारोह में एसपी क्राइम सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। परिजनों की उपस्थिति ने इस पल को और भी विशेष बना दिया। सभी ने मिलकर सेवानिवृत्त कर्मियों के अनुभव सुने, उनके साथ समय बिताया और जलपान के दौरान हल्के-फुल्के अंदाज में भावनाएं साझा कीं।
हरिद्वार पुलिस ने इन कर्मियों के समर्पण को सलाम करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। समारोह के अंत में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने खड़े होकर तालियों की गूंज के साथ इन वीर सेवकों को सम्मानपूर्वक विदा किया।