Haridwar: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर खेलों का महाकुंभ, खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हरिद्वार खेलों के उल्लास और जोश से सराबोर रहा। खेल निदेशालय के तत्वावधान, जिला प्रशासन के मार्गदर्शन और जिला खेल कार्यालय रोशनाबाद के आयोजन में 14 अगस्त को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हुआ।

हरिद्वार: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हरिद्वार खेलों के उल्लास और जोश से सराबोर रहा। खेल निदेशालय उत्तराखंड देहरादून के तत्वावधान, जिला प्रशासन के मार्गदर्शन और जिला खेल कार्यालय रोशनाबाद के आयोजन में 14 अगस्त को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हुआ।

दिन की शुरुआत योगस्थली खेल परिसर रोशनाबाद से कचहरी चौक तक आयोजित क्रॉस कंट्री दौड़ से हुई। यह दौड़ 14 से 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं और ओपन पुरुष-महिला वर्ग में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती सावली गुरुंग ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस रोमांचक दौड़ में 76 बालकों और 53 बालिकाओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

इसके साथ ही योगस्थली खेल परिसर में 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालकों की जनपद स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता भी संपन्न हुई। विभिन्न भार वर्गों में कुल 68 खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। कुश्ती के अखाड़े में खिलाड़ियों ने जहां अपनी तकनीकी और शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन किया, वहीं दौड़ में युवाओं ने गति और सहनशक्ति का परिचय देते हुए शानदार प्रदर्शन किया। दोनों ही प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों की खेल भावना और प्रतिस्पर्धात्मक जोश देखते ही बनता था।

प्रतियोगिताओं के समापन और पुरस्कार वितरण समारोह में जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रमोद चंद्र पांडे ने विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती सावली गुरुंग, उप क्रीड़ा अधिकारी श्री प्रदीप कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री प्रजापति कुकरेती, सहायक प्रशिक्षक श्री विक्रम सिंह, श्री अनुराग राठी, श्रीमती सीखा बिष्ट, श्री दीपक जोशी, एथलेटिक्स कोच श्री अनुराग, टेबल टेनिस के श्री अक्षय कुकरेती, हॉकी के श्री परिमित, जूडो के श्री आदित्य गुप्ता, क्रिकेट के श्री राजन राणा, फुटबॉल के श्री शुभम बोरा, हॉकी प्रशिक्षक श्री विजयपाल, श्री सौरभ पटवाल, श्री अक्षय राठी और श्री मनोज कुमार सहित अनेक खेल प्रेमी मौजूद रहे।

हरिद्वार में आयोजित इन खेल प्रतियोगिताओं ने न केवल युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह बढ़ाया बल्कि स्वतंत्रता दिवस के जश्न को भी खास और यादगार बना दिया।

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 14 August 2025, 9:12 PM IST