Haridwar News: राजघाट पर बड़ा हादसा…गंगा में डूबे श्रद्धालु, मचा हड़कंप

कनखल क्षेत्र में गणपति विसर्जन के दौरान सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। राजघाट पर गंगा में मूर्ति विसर्जन करने पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच अचानक अफरातफरी मच गई, जब दल का एक सदस्य गंगा की तेज धारा में बह गया। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 3 September 2025, 4:07 PM IST
google-preferred

Haridwar News: हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में गणपति विसर्जन के दौरान सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। राजघाट पर गंगा में मूर्ति विसर्जन करने पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच अचानक अफरातफरी मच गई, जब दल का एक सदस्य गंगा की तेज धारा में बह गया। हादसे में 38 वर्षीय निखिल गुप्ता, निवासी हरिद्वार, का पैर फिसल गया और देखते ही देखते वह गंगा के तेज बहाव में समा गया।

कैसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मूर्ति विसर्जन की प्रक्रिया चल रही थी तभी निखिल अचानक संतुलन खो बैठा और गहरे पानी में गिर पड़ा। मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने तुरंत उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तेज धार ने उनके सारे प्रयास विफल कर दिए। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि दल के अन्य सदस्य उसे बचाने के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं, मगर निखिल उनकी पकड़ से छूटकर गंगा में बह जाता है।

गंगा में लगातार सर्च ऑपरेशन

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस और गोताखोरों की टीम राजघाट पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। देर रात से ही गंगा में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन खबर लिखे जाने तक निखिल का कोई सुराग नहीं मिल पाया था। पुलिस ने बताया कि गंगा के विभिन्न घाटों पर तलाशी अभियान जारी है और हर संभव कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द लापता श्रद्धालु को ढूंढा जा सके।

सुरक्षा नियमों की अनदेखी

घटना के बाद से श्रद्धालुओं और परिजनों में मातम पसर गया है। विसर्जन में शामिल लोग गहरे सदमे में हैं। हरिद्वार पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि गंगा किनारे धार्मिक अनुष्ठानों और विशेषकर विसर्जन के दौरान बेहद सावधानी बरतें। पुलिस का कहना है कि कई बार भीड़ और भावुकता के बीच लोग सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर बैठते हैं, जिससे ऐसे हादसे हो जाते हैं।

इस हादसे ने गणपति विसर्जन जैसे उत्सव के माहौल को गमगीन कर दिया है। श्रद्धालु जहां बप्पा को विदा करने आए थे, वहीं अब एक साथी की तलाश में चिंतित और व्याकुल हो गए हैं। फिलहाल पुलिस और गोताखोरों की टीम लगातार गंगा में खोजबीन कर रही है और परिजनों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है।

Dehradun News: विकास नगर में ट्रैक्टर चोरी, पुलिस की स्मार्ट चैकिंग ने किया खुलासा!

 

Location :