Haridwar Crime News: नाले में मिली अज्ञात युवक की लाश से क्षेत्र में मचा हड़कंप, लोगों ने जताई हत्या की आशंका

रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात युवक का शव गंदे नाले में तैरता हुआ मिला। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

हरिद्वार: जिला हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला कसावान में रविवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक अज्ञात युवक का शव गंदे नाले में तैरता हुआ मिला। शव को देखकर स्थानीय लोग दहशत में आ गए और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और विधिक प्रक्रिया पूरी कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अविनाश वर्मा ने जानकारी दी कि मृतक युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास प्रतीत हो रही है। उसकी बाहों पर 'आकाश कुमार' नाम गोदा हुआ मिला है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक का नाम आकाश कुमार हो सकता है। हालांकि, अभी तक मृतक की पहचान औपचारिक रूप से नहीं हो पाई है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने मृतक को पहले कभी इलाके में नहीं देखा, जिससे यह संदेह गहराता है कि युवक इस क्षेत्र का रहने वाला नहीं था। इससे यह भी आशंका जताई जा रही है कि कहीं और हत्या कर शव को यहां फेंका गया हो।

फॉरेंसिक टीम मौके पर, सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम और क्षेत्राधिकारी को मौके पर बुलाया। टीम ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना से जुड़ा कोई सुराग मिल सके।

हत्या की आशंका, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

प्रभारी निरीक्षक अविनाश वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही युवक की मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस ने हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

गुमशुदगी की रिपोर्टों से मिलान जारी

शव की पहचान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने आस-पास के सभी थानों से हालिया गुमशुदगी की रिपोर्टें मंगाई हैं। यदि किसी रिपोर्ट में दर्ज व्यक्ति के हुलिए से यह शव मेल खाता है, तो मृतक की पहचान की जा सकेगी। इस रहस्यमयी घटना से क्षेत्र में दहशत और असुरक्षा का माहौल है। पुलिस ने लोगों से किसी प्रकार की जानकारी होने पर सहयोग करने की अपील की है।

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 25 May 2025, 8:51 PM IST

Advertisement
Advertisement