Haldwani Theft: हल्द्वानी में शोरूम में हुई चोरी का ऐसे खुला राज, आरोपी भी पुलिस गिरफ्त में

हल्द्वानी में रामपुर रोड स्थित स्कूटी शोरूम से हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एक शातिर युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन चोरी की एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई हैं। बरामदगी के आधार पर मामले में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जबकि उसके आपराधिक इतिहास की जांच जारी है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 15 December 2025, 7:18 PM IST

Haldwani: हल्द्वानी शहर में स्कूटी चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शोरूम से स्कूटी चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हिमांशु पुत्र विनोद (23 वर्ष) के रूप में हुई है, जिसके कब्जे से चोरी की गई तीन स्कूटी एक्टिवा बरामद की गई हैं।

हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित श्री बालाजी मोटर्स से तीन स्कूटी चोरी होने के मामले में 12 दिसंबर को शोरूम संचालक जेश बंसल की शिकायत पर एफआईआर संख्या 406/25, धारा 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।

Haldwani Road Accident: हल्द्वानी में भीषण सड़क हादसा, शादी से लौट रहे युवक की मौत; परिजनों में मचा कोहराम

एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी.के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच तेज की। पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कत्याल के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सैनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह मेहता के नेतृत्व में गठित टीम ने 14 दिसंबर 2025 को आरोपी को हल्द्वानी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

ये हुआ बरामद

सफेद रंग की एक्टिवा (चेसिस नं. ME4JK361LSD196505),
नीले रंग की स्कूटी (चेसिस नं. ME4JK431JSG010119),
ग्रे रंग की एक्टिवा (चेसिस नं. ME4JK363DSW002651)
बरामद की है।

Haldwani News: हल्द्वानी में चेकिंग के दौरान युवक पकड़ा गया, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया

बरामदगी के आधार पर मामले में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जबकि उसके आपराधिक इतिहास की जांच जारी है।

गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार (चौकी प्रभारी टीपी नगर), हेड कांस्टेबल दिगंबर सनवाल, कांस्टेबल अनिल टम्टा और कांस्टेबल युगल मिश्रा शामिल रहे।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 15 December 2025, 7:18 PM IST