हिंदी
हल्द्वानी में भारी बारिश के चलते नाले उफान पर हैं। कई जगह जलभराव हुआ है। प्रशासन अलर्ट मोड में है और लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।
नाले उफान पर, सड़कें जलमग्न, प्रशासन कर रहा लगातार निरीक्षण
Haldwani: उत्तराखंड के हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के बाद देर रात से लगातार तेज बारिश हो रही है। इस भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। शहर के प्रमुख नाले जैसे देवखड़ी, कलसिया और रक्सिया नाले उफान पर हैं, जिससे कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
शहर के निचले इलाकों में पानी भरने लगा है और यातायात भी कई जगहों पर बाधित हुआ है। देवखड़ी के पास जलभराव अधिक होने के कारण प्रशासन ने वहां यातायात रोक दिया है। इसी प्रकार शेर नाला और सूर्या नाले के आसपास भी पानी भरने की खबर है, जिसके चलते एहतियातन वाहनों की आवाजाही रोकी गई है।
उत्तराखंड में हालात काबू से बाहर! चारधाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा 5 सितंबर तक रोकी गई
बारिश की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। एसडीएम राहुल शाह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, तहसीलदार मनीषा बिष्ट और नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट समेत नगर निगम की पूरी टीम लगातार फील्ड में मौजूद है। अधिकारी नालों के किनारे निरीक्षण कर रहे हैं और वहां रह रहे लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं।
हल्द्वानी में लगातार बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। देवखड़ी, कलसिया और रक्सिया नाले उफान पर हैं। कई इलाकों में जलभराव, यातायात प्रभावित। प्रशासन अलर्ट मोड पर है।#HaldwaniRain #RedAlert #UttarakhandWeather #StaySafe pic.twitter.com/7crFZDOEG0
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 1, 2025
एसडीएम राहुल शाह ने जानकारी दी कि फिलहाल शहर में कई जगहों पर जलभराव है और कुछ स्थानों पर यातायात को रोकना पड़ा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
भारी बारिश के चलते गौला बैराज का जलस्तर भी बढ़ गया है, जिससे संभावित बाढ़ का खतरा बना हुआ है। प्रशासन लगातार बैराज पर नजर बनाए हुए है और आपातकालीन स्थिति के लिए सभी विभागों को तैयार रहने को कहा गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे के लिए और अधिक बारिश की चेतावनी दी है। रेड अलर्ट को देखते हुए सभी संबंधित विभागों को 24 घंटे अलर्ट पर रखा गया है।
हल्द्वानी में बच्चों से भरी स्कूल बस खाई में गिरी, इलाके में मची अफरा-तफरी
शहर के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति गंभीर होती जा रही है। कई सड़कों पर पानी भरने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने इन इलाकों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। नगर निगम की टीम लगातार जल निकासी कार्य में लगी हुई है, लेकिन बारिश लगातार जारी रहने के कारण जलभराव कम नहीं हो पा रहा है। एसडीएम ने बताया कि कुछ स्थानों पर राहत और बचाव टीमें भी तैनात की गई हैं ताकि किसी आपात स्थिति में तुरंत सहायता पहुंचाई जा सके।