Haldwani News: युवाओं को बड़ी सौगात, हल्द्वानी में खुला उत्तराखंड का दूसरा जेन-जी पोस्ट ऑफिस

हल्द्वानी में भारतीय डाक विभाग ने आधुनिक सुविधाओं से लैस उत्तराखंड का दूसरा जेन-जी पोस्ट ऑफिस शुरू किया है। एमबीपीजी कॉलेज परिसर में खुला यह आधुनिक पोस्ट ऑफिस युवाओं को आकर्षित करने के लिए फ्री वाई-फाई, लाइब्रेरी, कैफे और डिजिटल सेवाओं से लैस है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 19 December 2025, 6:20 PM IST

Haldwani: हल्द्वानी में भारतीय डाक विभाग ने एक बड़ी पहल करते हुए उत्तराखंड का दूसरा जेन-जी पोस्ट ऑफिस शुरू कर दिया है। कुमाऊं के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले हल्द्वानी शहर में खुले इस पोस्ट ऑफिस को युवाओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। एमबीपीजी कॉलेज परिसर में हुए शुभारंभ कार्यक्रम में उत्तराखंड परिमंडल के निदेशक डाक सेवा अनसूया प्रसाद चमोला ने फीता काटकर इस आधुनिक पोस्ट ऑफिस को जनता के लिए समर्पित किया। इस मौके पर विभाग से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रहे।

उद्घाटन के बाद अनसूया प्रसाद चमोला ने बताया कि डाक विभाग तेजी से बदलते दौर के अनुरूप अपने ढांचे को आधुनिक बना रहा है और जेन-जी पोस्ट ऑफिस इसी दिशा में उठाया गया कदम है। इसका उद्देश्य नवयुवकों को डाक सेवाओं की ओर आकर्षित करना, उनकी जरूरतों के मुताबिक तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध कराना और उन्हें भविष्य के हिसाब से तैयार करना है।

सीखने के माहौल को भी बढ़ावा

हल्द्वानी में बने जेन-जी पोस्ट ऑफिस में ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं जो पोस्ट ऑफिस की पारंपरिक छवि से बिल्कुल अलग दिखाई देती हैं। यहां युवाओं के लिए मिनी लाइब्रेरी, कैफे, फ्री वाई-फाई, डिजिटल भुगतान सुविधा और इंटर्नशिप के अवसर तैयार किए गए हैं। यह केंद्र डाक सेवाओं के साथ-साथ छात्रों और युवाओं के बैठने, बातचीत करने, पढ़ाई करने और तकनीकी रूप से सीखने के माहौल को भी बढ़ावा देगा।

Haldwani Theft: हल्द्वानी में शोरूम में हुई चोरी का ऐसे खुला राज, आरोपी भी पुलिस गिरफ्त में

डाक विभाग इसे एक ऐसे प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित कर रहा है जहां पोस्ट ऑफिस सिर्फ चिट्ठी या पार्सल तक सीमित न रहकर सामाजिक और शैक्षणिक जरूरतों को पूरा करने में भी भूमिका निभाए। विभाग का मानना है कि जब युवा डाक व्यवस्था से जुड़ेंगे तो उनकी सोच में भी बदलाव आएगा तथा डाक सेवाएं सशक्त होंगी।

ऑफिस स्थापित करने की योजना पर काम

उत्तराखंड में डाक विभाग सात जेन-जी पोस्ट ऑफिस स्थापित करने की योजना पर काम कर रहा है। पहला केंद्र पौड़ी जिले के जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में तैयार किया गया था और अब दूसरा केंद्र हल्द्वानी में सेवा शुरू कर चुका है। बाकी पोस्ट ऑफिस भी शैक्षणिक संस्थानों के भीतर स्थापित किए जाएंगे, ताकि कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र पारंपरिक और डिजिटल डाक सेवाओं को नजदीक से समझ सकें और उनका उपयोग कर सकें।

नैनीताल की बेटी ईरा रावत ने रचा इतिहास, SGFI नेशनल स्विमिंग में जीता सिल्वर मेडल

केंद्र स्थानीय स्तर पर एक नया अनुभव

हल्द्वानी में खुला यह जेन-जी पोस्ट ऑफिस डाक विभाग की उस सोच का हिस्सा है जिसमें भविष्य की पीढ़ी को तकनीक, रोजगार, नवाचार और सरकारी सेवाओं से एक साथ जोड़ा जा सके। यहां उपलब्ध होने वाली वाई-फाई सुविधा, कैफे और कॉफी मशीन की व्यवस्था इसे पूरी तरह आधुनिक कैम्पस पोस्ट ऑफिस का रूप देती है। विभाग को उम्मीद है कि इस पहल से युवा न सिर्फ डाक सेवाओं की ओर आकर्षित होंगे, बल्कि यह केंद्र स्थानीय स्तर पर एक नया अनुभव भी देगा।

 

Location : 
  • Nainiatl

Published : 
  • 19 December 2025, 6:20 PM IST