

अल्मोड़ा जनपद में गुरुवार को एक दूध की डेयरी में आग लगने की घटना सामने आ रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोपाल दूध डेयरी में लगी भयानक आग (इमेज सोर्स- इंटरनेट)
अल्मोड़ा: नगर के विशाल मेघा मार्ट के पास स्थित प्रसिद्ध गोपाल दूध डेरी में अचानक भयंकर आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सुबह करीब 10 बजे आग पर काबू पाया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आग उस समय लगी जब सुबह डेरी में दूध वितरण का कार्य जारी था, तभी अचानक तेज लपटें उठती देखी गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना इतनी तेजी से हुई कि लोग तुरंत इधर-उधर भागने लगे और क्षेत्र में भगदड़ की स्थिति बन गई।
जानकारी के अनुसार आग लगने से डेयरी मालिक और उनका पुत्र झुलस गया जिसे अस्पताल में उपचार के लिए ले गए।
धू-धू कर जली दूध की डेयरी (इमेज सोर्स- इंटरनेट)
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल, दमकल विभाग और नगर प्रशासन की टीम मौके पर तत्काल पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने तुरंत आग पर काबू पाने की कार्रवाई शुरू कर दी।
हादसे के बारे में कुछ स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि डेरी में गैस पाइप की मरम्मत का काम चल रहा था, उसी दौरान चिंगारी निकलने से आग भड़क गई। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी या गैस रिसाव के कारण।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आस-पास की दुकानों को एहतियातन खाली करवा लिया गया है।
फायर ब्रिगेड के अधिकारी लगातार पानी और फोम की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और आम नागरिकों से अपील की है कि वे घटनास्थल से दूर रहें। अब तक किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन दुकान में मौजूद माल का काफी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।
अग्निशमन अधिकारी महेश कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। अत्यधिक भीड़भाड़ वाला होने और आसपास की दुकानों में आग फैलने की आशंका के चलते दमकल की तीन गाड़ियों को लगाया गया। इस हादसे में पूरी दुकान को काफी नुकसान हुआ है। वहीं इस हादसे में डेयरी मालिक गोपाल सिंह सांगा और उनके पुत्र झुलस गए है।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन की तत्परता की सराहना की है। लोगों का कहना है कि यदि दमकल समय पर नहीं पहुंचती, तो यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था। आग लगने के कारण मुख्य मार्ग पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा, जिसे बाद में पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया।
प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।